लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन I.N.D.IA ने इन 14 टीवी चैनलों के एंकरों का किया विरोध…जारी की सूची

आइएनडीआइए की मीडिया कमेटी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, उक्त फैसला 13 सितंबर, 2023 को उसकी समन्वय समिति की बैठक में लिए गए फैसले के आधार पर लिया गया है।

0
254

नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी गठबंधन I.N.D.IA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) ने अलग-अलग टीवी चैनलों पर 14 टीवी एंकरों के कार्यक्रमों का बहिष्कार करने की घोषणा की। गठबंधन की मीडिया कमेटी ने इन पत्रकारों के कार्यक्रमों का बहिष्कार करने और उनके द्वारा होस्ट चर्चाओं में अपना प्रतिनिधि नहीं भेजने का भी फैसला किया है। विपक्ष के इस कदम का भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जवाब दिया है।

आइएनडीआइए की मीडिया कमेटी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, उक्त फैसला 13 सितंबर, 2023 को उसकी समन्वय समिति की बैठक में लिए गए फैसले के आधार पर लिया गया है। इसके साथ ही कमेटी ने 14 एंकरों की सूची भी जारी की। वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्षी गठबंधन सिर्फ सनातन संस्कृति पर हमला करने और मीडिया पर दबाव बनाने के एजेंडे पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन के दलों में अब भी आपातकाल की मानसिकता जीवित है।

कांग्रेस प्रवक्ता और कमेटी के सदस्य पवन खेड़ा ने कहा कि कुछ चैनलों ने पिछले नौ वर्षों में नफरत का बाजार लगा लिया है। आइएनडीआइए दलों ने समाज को नुकसान पहुंचा रहे इस नफरत से भरे नेरैटिव को वैधता नहीं देने का फैसला किया है। इस फैसले के पीछे यही सोच है। विपक्षी गठबंधन ऐसी किसी कार्रवाई में भागीदार नहीं बनना चाहता जो समाज में नफरत फैलाती है। इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक्स यानी ट्विटर पर एक पोस्ट में 14 एंकरों की सूची जारी की है।

यह एंकर शामिल:

अदिति त्यागी
अमन चोपड़ा
अमिष देवगन
आनंद नरसिम्हन
अर्णब गोस्वामी
अशोक श्रीवास्तव
चित्रा त्रिपाठी
गौरव सावंत
नविका कुमार
प्राची पराशर
रुबिका लियाकत
शिव अरूर
सुधीर चौधरी
सुशांत सिन्हा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here