सन ऑफ सरदार 2′ में एक-दो नहीं पूरे 11 एक्टर्स, परिवार में क्लेश के बीच लगेगा कॉमेडी का तड़का, जानिए कब होगी रिलीज

0
117

न्यूज़लिंक हिंदी। ‘सन ऑफ सरदार 2’ टाइटल से, विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में बनी यह फैमिली पूरी तरह से ड्रामा फिल्म मानी जा रही है, जिसमें मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं और संजय दत्त भी अहम रोल में हैं।

अब, हमें रिपोर्ट्स से पता चला है कि अजय देवगन और विजय कुमार अरोड़ा को फिल्म में एक बड़ा ग्रुप मिला है।मिली जानकारी के मुताबिक, ‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन, संजय दत्त और मृणाल ठाकुर के साथ विजय राज, रवि किशन, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, विंदू दारा सिंह, मुकुल देव, शरत सक्सेना, रोशनी वालिया और अश्विनी कालसेकर जैसे कलाकार होंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, सन ऑफ सरदार 2 एक फैमिली ड्रामा फिल्म है और मेकर्स को बोर्ड पर एक मजबूत कलाकार मिला है। इस कॉमिक की कहानी कई लोगों पर आधारित है और इसमें बहुत सारा फन जुड़ा हुआ है। सन ऑफ सरदार 2 टीम ने कॉमेडी सीन्स को करने के आधार पर चुना है और वे 2025 में दर्शकों को एक मजेदार सवारी पर ले जाएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार , आगे बताया कि Son Of Sardar 2 की शूटिंग फिलहाल स्कॉटलैंड में चल रही है। फिल्म को जियो स्टूडियोज ने देवगन फिल्म्स, एनआर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा के साथ मिलकर बनाया है। टीम अगस्त के अंत तक देश में फिल्म की शूटिंग कर सकती है। विदेश के बाद, उन्होंने मुंबई में दूसरा शेड्यूल भी शुरू किया, जिसके बाद उत्तर भारत के कई शहरों में अगला फेज भी शुरू किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here