RCB Vs KKR Live: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकटों से हराया

आईपीएल में शुक्रवार को 10वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच बेंगलुरु में खेला जा रहा है

0
498

न्यूजलिंक हिंदी, स्पोर्ट्स डेस्क। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 में शुक्रवार को खेले गये मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने लगातार सीजन में दूसरी जीत दर्ज की है।

बेंगलुरु के एम चेन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को कोलकाता ने 183 रन का टारगेट 16.5 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर 39 और रिंकू सिंह 5 रन बनाकर नाबाद लौटे। जबकि वेंकटेश अय्यर ने 50, सुनील नरेन ने 47 और फिल सॉल्ट ने 30 रन की अहम पारियां खेलीं। यश दयाल, मयंक डागर और विजयकुमार वैशाख को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन का स्कोर बनाया। आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने 59 बॉल पर 83 रन की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के मारे। लीग में 52वीं फिफ्टी लगाई। उनके अलावा कैमरन ग्रीन ने 33 और ग्लेन मैक्सवेल ने 28 रन का योगदान दिया। कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल और हर्षित राणा को 2-2 विकेट मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here