रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने से पहले मनेगा 76 वां प्राकट्य उत्सव; दो जनवरी को निकलेगी शोभायात्रा

Ayodhya News: 25 दिसंबर को गर्भगृह में कलश स्थापना होगी इसके साथ ही धार्मिक अनुष्ठान होंगे।

0
226

Ramlala Ayodhya Pran Pratishtha: अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी 2023 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने पर राम मंदिर में वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम होंगे। लेकिन, 10 दिन पहले श्रीरामलला का 76 वां प्राकट्य उत्सव मनाया जायेगा।

जानकारी के अनुसार श्रीराम जन्मभूमि सेवा समिति के द्वारा नौ दिवसीय कार्यक्रम के साथ इस आयोजन को भी भव्यता दी जाएगी। राममंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश हादसे में घायल जिसमें रामलला के गर्भगृह में 25 दिसंबर को कलश स्थापना के बाद धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न होंगे। वहीं, 2 जनवरी को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो राम कोट की परिक्रमा करेंगी।

बता दें कि 1949 में पौष शुक्ल तृतीया को राम जन्मभूमि परिसर में भगवान श्रीरामलला का प्राकट्य हुआ था। इस दौरान बाबा अभिराम दास के द्वारा भगवान के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया गया था। जिसके बाद से प्रत्येक वर्ष श्रीराम जन्मभूमि सेवा समिति प्राकट्य महोत्सव मनाती है।

1992 की घटना के बाद लगा था प्रतिबंद्ध
1992 की घटना के बाद कानूनी बंदिशों का हवाला देते हुए राम जन्मभूमि परिसर के अंदर कार्यक्रम के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। समिति मंदिर के बाहर ही इस आयोजन को मनाती थी। अब इस वर्ष भी इस आयोजन को करने की तैयारी है। जिसमें पहली बार स्थाई राम मंदिर में कलश को स्थापित किया जायेगा। श्रीराम जन्मभूमि सेवा समिति के उपाध्यक्ष अच्युत शंकर शुक्ला ने बताया कि समिति के अध्यक्ष पूर्व सांसद राम विलास दास वेदांती के सानिध्य में कार्यक्रम की तैयारी होगी। 30 नवम्बर को बैठक कर आयोजन की रुपरेखा तय की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here