Kanpur News: राजौरी आतंकी हमले में चौबेपुर के भाऊपुर गाँव का लाल शहीद, सहकर्मी ने परिजनों को दी सूचना

आतंकी हमले में चौबेपुर के भाऊपुर गाँव का जवान शहीद हो गया। दो भाइयों में बड़ा करन सिंह यादव शहीद हुए।

0
287

न्यूज़लिंक हिंदी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना के जवानों पर आतंकियों ने हमला कर दिया इस पर जावनों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की और इस दौरान सेना के चार जवानों ने सर्वोच्च बलिदान दिया, वहीं 3 जवान घायल है।

ये भी पढ़े : Kanpur News: महाराजपुर में फसलों की देखभाल कर रहा किसान, सांड ने 71 साल के बुजुर्ग को पटक-पटककर लेली जान

बता दें कि 20 दिसंबर की रात में सेना ने राजौरी के थानामंडी में सर्च ऑपरेशन चलाया था। गुरूवार 21 दिसंबर को आतंकियों ने जवानों पर हमला कर दिया। जिनमे से एक चौबेपुर के भाऊपुर गाँव का जवान शहीद होने की खबर सामने आयी है।

ये भी पढ़े : Kanpur: औद्योगिक क्षेत्र में बनेंगे 200 कौशल विकास केंद्र, 79 करोड़ से चमकेगा रूमा, जल्द लगेगा दूसरा प्लांट

आतंकी हमले में चौबेपुर के भाऊपुर गाँव का जवान शहीद हो गया। दो भाइयों में बड़ा करन सिंह यादव शहीद हुए। जिससे पूरे गाँव मे मातम का माहौल है। सहकर्मी ने देर रात परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही आस पास के लोग शहीद के घर पहुँचे। परिजनों का कहना अभी आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं मिली हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here