डीएम के आदेश पर आंगनबाड़ी केंद्र के सहित सभी बोर्ड के स्कूलों में 15 दिन का अवकाश घोषित

0
119

न्यूज़लिंक हिंदी। आंगनबाड़ी केंद्र के सहित सभी बोर्ड के स्कूलों में 15 दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है। अब 14 जनवरी तक स्कूल पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। डीएम के आदेश पर कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में पहले से ही 31 दिसंबर तक और कक्षा नौ से 12 तक के स्कूल 30 दिसंबर तक बंद हैं।

शीतकालीन अवकाश के तहत एक जनवरी से 15 जनवरी  तक सभी शैक्षणिक संस्थान ( प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाई स्कूल) के स्कूल बंद रहेंगे।  ज्यादातर आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर विद्यालय में ही अवकाश को संचालित किया गया है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि  आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष के बच्चे आते हैं, जो कि प्राथमिक विद्यालय में आने वाले बच्चों से भी छोटे होते हैं ।

जनपद में पड़ रहे शीतलहरी एवं अत्यधिक ठंड  को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी के अनुमोदन से जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्र 1 जनवरी से  14 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 वर्ष , शाला पूर्व शिक्षा के तहत आने वाले बच्चों की पूर्ण रूप से छुट्टी रहेगी।

इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं नियमित  केंद्र पर ही उपस्थित रहेंगी। केंद्र पर होने वाली राशन वितरण, वजन दिवस, गृह भ्रमण, टीकाकरण, सामुदायिक गतिविधियों एवं केंद्र से संबंधित पोषण ट्रैकर एप पर की जाने वाली फीडिंग का कार्य नियमित को पूर्ण रूप से करती रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here