उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार सुबह बारिश ने दस्तक दी। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज में जमकर बारिश हुई है। जबकि, कानपुर और उन्नाव में कहीं-कहीं ओले भी गिरे। @UPWeatherUpdate pic.twitter.com/IJjTvis2tg
— Newslink Hindi (@newslinkhindi) January 3, 2024
न्यूजलिंक हिंदी, यूपी। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार सुबह बारिश ने दस्तक दी। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज में जमकर बारिश हुई है। जबकि, कानपुर और उन्नाव में कहीं-कहीं ओले भी गिरे। बारिश और शीतलहर ने प्रदेश में ठंड बढ़ा दी है। अभी भी मौसम बारिश का बना हुआ है। इस बीच मौसम वैज्ञानिकों 12 जिलों में बारिश की संभावना जताई इसके साथ ही कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग आगामी सात जनवरी तक कहीं-कहीं बूंदाबांदी व हल्की बारिश के आसार जता रहा है।
ये भी पढ़ें: Bihar News : प्रेम-प्रसंग से नाराज माता-पिता ने बेटी को मार डाला, साक्ष्य मिटाने के लिये शव को आनन-फानन में जलाया
इन जिलों में कोहरे का अलर्ट
वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर में घना कोहरा होने की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
इन इलाकों में कोल्ड डे के आसार
गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, झांसी व आसपास