Mathura: बरसाना में एमवीडीए ने अवैध कॉलोनियों पर की कार्यवाही विकसित की जा रहीं मानक विहीन कॉलोनियों पर की तोडफोड की कार्यवाही

0
231

न्यूजलिंक हिंदी,मथुरा। जनपद में विकसित की जा रहीं मानक विहीन कॉलोनियों को खिलाफ एमवीडीए लगातार कार्यवाही कर रहा है। बरसाना में एमवीडीए ने इस तरह की कई कॉलोनियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिििश्चत की और अवैध निर्माण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया। बरसाना में प्लाटों व कालोनियों का कारोबार जोर पकड़ रहा है। गली गली बिना लाइसेंस के प्रोपर्टी डीलर सैकड़ों की संख्या में मिल जाएंगें।

ये भी पढ़ें: Mathura: श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति के लिए जगद्गुरु रामभद्राचार्य करेंगे रामकथा श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास ने मथुरा में खोला स्थानीय कार्यालय

कार्यवाही के समय प्लाट मालिक को छोड़ प्रोपर्टी डीलर भाग खड़े होते हैं। बरसाना में गोवर्धन रोड स्थित गुड्डू सेठ की अवैध कालोनी लगभग दो हेक्टेयर विकसित की जा रही थी। जिसे एमवीडीए ने कार्यवाही करते हुए रोक दिया है और मौके पर जो निर्माण मिले उन्हें जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया। इस दौरान एसडीएम गोवर्धन एवम् पुलिस सहायक अभियंता भवान सिंह एवं अवर अभियंता दीप शिखर गुप्ता मनीष तिवारी एवम अन्य लोग मौजूद रहे।

कॉलोनी को गिराने की समस्त करवाई प्राधिकरण के सचिव अरविंद द्विवेदी वह प्राधिकरण के ओएसडी प्रसून द्विवेदी के दिशा निर्देश में समस्त कार्रवाई की गई। कई प्लाटों की बाउंड्री वॉल तोड़ी तो कई प्लाटों में खडे़ पिलर ढाह दिये गये। कुछ बने हुए मकानों को छोड़ दिया गया और कालोनी के रास्ते का मार्ग बिल्डोजर से खोद अवरुद्ध कर दिया गया। वहीं बताया गया है कि अभी ऐसी दर्जनों कालोनियों और भी निशाने पर हैं। जिन पर एमवीडीए का बिल्डोजर चलना बाकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here