Mathura: राज मिस्त्री का बिजलीघर पर शव रखकर किया प्रदर्शन, हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर राज मिस्त्री की हुई थी मौत

0
139

न्यूजलिंक हिंदी मथुरा,चौमुहां। थाना जैंत क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बा चौमुहां में एक मंगलवार रात हाई टेंशन लाइन की चपेट में आए राज मिस्त्री के शव को बिजालीघर पर रखकर प्रदर्शन किया। परिजन व स्थानीय लोग आवादी के ऊपर होकर जा रही हाई टेंशन लाइन को हटवाने के लिए अड़े रहे। करीब एक घंटे से अधिक समय तक शव को बिजलीघर पर रखकर प्रदर्शन किया। सूचना पर जैंत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

एसएचओ जैंत व जेई द्वारा लाइन शिफ्टिंग के आश्वासन पर मृतक के परिजनों ने प्रदर्शन समाप्त किया। घटना के बाद कालोनीवासियों में भारी आक्रोष व्याप्त है। साथ ही कस्बावासियों ने एकजुट होकर मुआबजा की मांग उठाई।

यह भी पढ़ें: Mathura: हम क्या खा रहे हैं, खाद्य पदार्थों के 47 प्रतिशत नमूने प्रयोगशाला में फैल

चौमुहां राजमार्ग के सर्विस रोड स्थित गैस गोदाम के पीछे मूलरूप से कामां राजस्थान निवासी मनोहर पुत्र प्रभाती उम्र करीब 55 साल अपनी ससुराल में कई सालों से रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। रोजाना की तरह मंगलवार को सांय करीब आठ बजे अपनी छत पर खाना खाने गए थे। तभी पैर फिसलने से हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। मृतक के बेटे सहदेव ने बताया कि मकान के ऊपर से 11 हजार की विद्युल लाइन जा रही है।

मकान बनने से पूर्व एवं बाद में लगातार विद्युत लाइन को हटवाने के लिए स्थानीय विद्युत विभाग के अधिकारियों, जेई आदि को प्रार्थना पत्र एवं मौखिक रुप से कहा गया है। मगर आश्वासन देकर मामले में टालमटोल की जाती रही है। विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते उनके पिता की मौत हो गई। हरेन्द्र सिह सिसौदिया, सभासद प्रवीन यादव, भूरी सैनी, रामावतार यादव, शरीफ, पप्पी, गिर्राज तथा कालोनी के लोगों ने अतिशीघ्र विद्युत लाइन को हटवाने की मांग की है।

लाइन हटवाने का प्रस्ताव पास नहीं हुआ

विद्युत लाइन काफी पुरानी है। उस समय यहां आबादी कम थी, मकान भी नहीं थे। कई बार विद्युत लाइन को हटवाने का प्रस्ताव ऊपर भेजा गया है। मगर अभी तक प्रस्ताव पास नहीं हुआ है।

लोगों को भी मकान विद्युत लाइन को ध्यान में रखकर बनाने चाहिए। घटना के लिए खेद है। राहुल चौरसिया, एसडीओ, विद्युत चौमुहां।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here