UP News: 13 हजार अवैध मदरसे बंद करने की सिफारिश, SIT जांच में खाड़ी देशों से फंडिंग का कनेक्शन मिला

यूपी में अवैध मदरसों की जांच पूरी हो गई है। SIT ने जांच रिपोर्ट शासन को सोंप दी है। सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान 13000 अवैध मदरसे मिले है। इस सर्वे के जरिए 13 हजार अवैध मदरसों को बंद करने की सिफारिश की गई है।

0
278

न्यूज़लिंक हिंदी। यूपी में अवैध मदरसों की जांच पूरी हो गई है। SIT ने जांच रिपोर्ट शासन को सोंप दी है। सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान 13000 अवैध मदरसे मिले है। इस सर्वे के जरिए 13 हजार अवैध मदरसों को बंद करने की सिफारिश की गई है। ऐसे ज़्यादातर मदरसे नेपाल बोर्डर से जुड़े है। साथ ही कई ऐसे मदरसे है जो अपने हिसाब-किताब का ब्यौरा नहीं दे पाए है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि हवाले से मिल रही रकम से इन मदरसों का निर्माण हुआ है। संचालको ने खाड़ी देशों से मिले चंदे से मदरसों के निर्माण होने की बात बताई है।

ये भी पढ़े : Kashmir: Article 370 हटाए जाने के बाद पहली बार कश्मीर पहुंच रहे PM मोदी, सार्वजनिक रैली को करेंगे संबोधित

शासन के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में कई और चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं। जिन 13 हजार मदरसों को बंद करने की सिफारिश की गई है, उनमें से अधिकतर नेपाल की सीमा से सटे महराजगंज, श्रावस्ती, बहराइच समेत 7 जिलों में हैं। हर एक सीमावर्ती जिले में ऐसे मदरसों की संख्या 500-500 से ज्यादा है।

एसआईटी ने इन मदरसों से उनकी आय और व्यय का ब्योरा मांगा तो वे उपलब्ध नहीं करा सके। इससे आशंका जताई जा रही है कि सोची-समझी साजिश के तहत टेरर फंडिंग के लिए जुटाई गई रकम को हवाला के जरिये मदरसों के निर्माण के लिए भेजा गया। अधिकतर मदरसों ने अपने जवाब में चंदे की रकम से निर्माण कराने का दावा किया है, हालांकि वह चंदा देने वालों का नाम नहीं बता सके।

ये भी पढ़े : Jaunpur: पूर्व सांसद धनंजय सिंह अपहरण-रंगदारी केस में दोषी करार, कोर्ट में समर्थकों की भारी भीड़, लगाए नारे

जांच कर रहे अधिकारियों में अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारी, एटीएस के एडीजे थे। इन टीम ने जब तमाम मदरसों की जांच की है तो उनमें से 13 हजार मदरसों को अवैध पाया गया है। यह जांच पूरे उत्तर प्रदेश के मदरसों की कि गई थी खासतौर पर यूपी के 7 जिले जो लखीमपुर, बहराइच, पीलीभीत, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर जैसे जिले है जो नेपाल सीमा से सटे हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here