MP : लोकसभा चुनाव के बीच पुलिस की बड़ी कामयाबी,मंदसौर जिले में पुलिस ने करोड़ रुपए नकदी और आभूषण किए जब्त

0
182

न्यूज़लिंक हिंदी। चुनाव के दौरान इस्तेमाल होने वाले धनबल और अन्य अवैध चीजों के इस्तेमाल करने वालों पर पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। हर राज्य में चुनाव से पहले गाड़ियों की जांच कर ऐसे धन को रोकने की कोशिश की जा रही है जो कहीं से भी चुनाव को प्रभावित करे।इस बीच MP पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।मंदसौर जिले में पुलिस ने करोड़ रुपए नकदी और आभूषण जब्त किए हैं।

मध्य प्रदेश में पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में वाहनों की जांच के दौरान एक कार से लगभग 1.03 करोड़ रुपये नकद और चार किलोग्राम चांदी के आभूषण जब्त किये हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी यह दी।

अधिकारी ने सोमवार को बताया कि कार में सवार दो पुरुषों और एक महिला को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि संसदीय चुनाव के मद्देनजर राज्य में उड़न दस्ता टीमों द्वारा वाहनों की जांच और भी तेज कर दी गयी है।

नई आबादी पुलिस थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार देर रात कार को रोका और आगे की दो सीटों के नीचे डिब्बे बनाकर छिपाकर रखी गई नकदी और चांदी के आभूषण को बरामद किए।

उन्होंने बताया कि दो पुरुषों और एक महिला को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ भी की जा रही है।अधिकारी ने कहा, जब्ती के बारे में आयकर विभाग को सूचित किया जाएगा। मंदसौर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 13 मई को मतदान होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here