चंड़ीगढ़। चुनाव जीतने के बाद कंगना रनोट के साथ नया विवाद जुड़ गया है। कंगना ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएफ की महिला जवान पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। कंगना को थप्पड़ मारने वाली जवान का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है। हालांकि सीआईएसएफ पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि महिला जवान किसानों को खालिस्तानी कहे जाने पर कंगना से नाराज थी।
कुलविंदर कौर का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो कह रही है- कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपए की खातिर लोग किसान आंदोलन में बैठ रहे है। जब उसने यह बयान दिया तो मेरी मां भी वहां बैठी थी।
गुरुवार को कंगना रनोट चुनाव जीतने के बाद भाजपा की बैठक में शामिल होने के लिए विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट यूके707 से दिल्ली के लिए निकल रही थीं, तभी सिक्योरिटी चेक के दौरान उनकी महिला जवान से कहासुनी हो गई। कंगना ने मामले की शिकायत कर महिला जवान को नौकरी से हटाने और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
https://x.com/KanganaTeam/status/1798697545201569904?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Etweet
डीसीपी एयरपोर्ट कुलजिंदर सिंह ने बताया कि उनके पास अभी थप्पड़ मारने की शिकायत नहीं आई है, मगर सीआईएफ की एक महिला जवान ने कंगना रनोट के साथ गलत व्यवहार किया है, इसकी सूचना मिली है। इस मामले में अभी सीआईएफ जांच कर रही है। जो महिला कर्मचारी है, उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है। जब इस मामले में कोई शिकायत आएगी तो इस पर कार्रवाई की जाएगी।