न्यूजलिंक हिंदी, दिल्ली। नरेंद्र दामोदर दास मोदी, यह शब्द दिल्ली की धरती से एक बार फिर गूंजा तो पूरे देश में मोदी समर्थक झूम उठे। रविवार को शाम सवा सात बजे नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इसी के साथ वह जवाहरलाल नेहरू के बाद दूसरे पीएम बन गये जिसने लगातार तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री होने का गौरव प्राप्त किया हो। पीएम मोदी के साथ राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान समेत 72 मंत्रियों ने भी शपथ ली। मोदी के मंत्रिमंडल में 30 कैबिनेट मिनिस्टर, 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 36 राज्य मंत्री बनाए गए हैं।

https://x.com/ANI/status/1799792289008771481
राष्ट्रपति भवन में 7 देशों के लीडर्स के अलावा देश के फिल्म स्टार भी इस समारोह में पहुंचे। इनमें अक्षय कुमार, शाहरुख खान, विक्रांत मेसी और राजकुमार हिरानी शामिल हुए। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी उनके बेटे अनंत अंबानी भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुये।