न्यूज़लिंक हिंदी। कैराना में गांव मंडावर में प्रधान पद के लिए आज उपचुनाव का मतदान पूर्ण होगा। इसे लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है। एसडीएम व सीओ ने मतदान केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का मुख्य जायजा लिया है।
ब्लॉक क्षेत्र के गांव मंडावर के प्रधान अब्बास का करीब आठ माह पूर्व बीमारी के चलते निधन हो गया था, जिसके बाद से पद रिक्त चल रहा है। मंगलवार को ग्राम प्रधान उपचुनाव के लिए मतदान होना है।
सोमवार को एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव व सीओ अमरदीप मौर्य ने गांव में मतदान केंद्र का मुख्य निरीक्षण भी किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। कहा कि मतदान पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, चुनावी मैदान में चार प्रत्याशी है। लगभग 1727 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आठ अगस्त को ब्लॉक कार्यालय पर मतगणना होगी।
मुजफ्फरनगर में पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत सदस्य, दो गांव के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्यों के उपचुनाव के लिए ब्लाक स्तर से पोलिंग पार्टियां अब तक रवाना हुई। आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। जिले को तीन जोन और दो सेक्टर में भी बांटा गया है।
बघरा क्षेत्र के जिला पंचायत के वार्ड 17 के लिए गांव बरवाला, सांझक, हरसौली, तावली निरमाना-निरमानी और नरोत्तमपुर माजरा के लगभग 39 हजार मतदाता मतदान करेंगे। इसके अलावा खतौली के गंगधाड़ी और तुलसीपुर में प्रधान पद के लिए भी मतदान होगा।