न्यूज़लिंक हिंदी। मझोला पुलिस ने छापेमारी कर अवैध हथियारों की फैक्ट्री चलाने वाले गैंग का पूरी तरह से पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
बाकी की तलाश अभी जारी है। आरोपियों के पास से हथियार बनाने का सामान भी भारी मात्रा में बरामद किया है। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि इस गैंग में कुछ युवक अपना वर्चस्व और दबदबा कायम करने के लिए हथियार बनाने वालों के संपर्क में आए।
फिर एक गैंग बना कर सोशल मीडिया के माध्यम से भी धंधा भी शुरू कर दिया। इन्होंने अपने गैंग का कोड 888 रखा हुआ था। पकड़े गए आरोपियों में सतेंद्र नाम का युवक टीएमयू यूनिवर्सिटी का छात्र भी बताया जा रहा है। सतेंद्र यूनिवर्सिटी में दादागिरी करने के लिए हथियार इकट्ठा कर रहा था। पकड़े गए आरोपियों में रियासत, साहिल, समीर, दुष्यंत, अमन और सतेंद्र भी शामिल है। अन्य की तलाश की अभी की जा रही है।