इंग्लैंड पर जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी गई टेंशन, पढ़ें पूरी खबर

0
226

न्यूज़लिंक हिंदी। साउथैम्प्टन में खेले पहले T20 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तो मुख्य रूप से हरा दिया। लेकिन, इंग्लैंड पर जीत के बाद उसके लिए खबर कुछ अच्छी बिल्कुल भी नहीं है।

ऐसा इसलिए क्योंकि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट को चोट ने अपनी चपेट में लिया है। इस तरह वो इंजरी का शिकार बनने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिससे इंग्लैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। जेवियर बार्टलेट को इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 मैच के दौरान साइड स्ट्रेन हुआ है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 में साइड स्ट्रेन के चलते जेवियर बार्टलेट अपने कोटे के पूरे ओवर भी नहीं फेंक सके थे, उन्होंने बस 3.4 ओवर ही गेंदबाजी की, जिसमें 26 रन देकर 1 विकेट भी लिया। लेकिन, इस मैच के बाद लगता नहीं कि वो इस दौरे पर अब आगे खेल भी पाएंगे।

बार्टलेट अगर फिट नहीं होते तो दूसरे T20 में उनकी जगह राइली मेरेडिथ को खिलाया जा सकता है, जिन्हें स्कॉटलैंड टूर के दौरान जोश हेजलवुड को पिंडली में लगी चोट के बाद टीम में शामिल किया गया था। राइली मेरेडिथ के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पास कूपर कॉनली और आरोन हार्डी जैसे ऑलराउंडर भी विकल्प हैं।

जेवियन बार्टलेट चोटिल होने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे खिलाड़ी भी है, उनसे पहले स्पेन्सर जॉनसन को भी साइड स्ट्रेन हुआ था जबकि नाथन एलिस हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ भी रहे हैं। नाथन एलिस इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज का भी हिस्सा हैं। लेकिन, वो खेल पाएंगे या नहीं फिलहाल कहना मुश्किल है, ऑस्ट्रेलिया ने बैक अप के तौर बेन ड्वारशुइस को बुलाया है, जिन्होंने अभी तक कोई वनडे नहीं खेला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here