महाराष्ट्र के अकोला से एक हैरान कर देने वाला मामला मुख्य रूप से सामने आया है, जहां डॉक्टरों ने महिला के पेट से साढ़े सोलह किलो का ट्यूमर निकाला है।
और महिला की सर्जरी करने वाले डॉक्टर खुद भी महिला के पेट के अंदर ट्यूमर देखकर बेहद ही हैरान हो गए।
और डॉक्टरों ने ट्यूमर को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने के लिए भी आवेदन भी किया है। और महिला की सर्जरी पूरे दो घंटे तक चली।
और ये मामला अकोला से सामने आया है, जहां एक महिला पिछले दो साल से पेट बढ़ने और पेट दर्द की समस्या से जूझ रही थी यानी महिला इस ट्यूमर की वजह से पिछले दो सालों से परेशान थी।
और महिला ने अपना अलग-अलग जगह पर काफी इलाज कराया, लेकिन महिला को न दर्द से आराम मिला और न ही उनका पेट कम हुआ। और इसके बाद महिला एक गायनेकोलॉजिस्ट के पास पहुंची और उन्हें दिखाया।
साथ ही महिला अकोला के लक्ष्मीनारायण मेमोरियल अस्पताल में अपना इलाज कराने गई, जहां उन्होंने प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मुकेश राठी को भी दिखाया।
और चेकअप में पता चला कि उसके पेट में कुछ और नहीं बल्कि ट्यूमर है, जिसका वजन साढ़े सोलह किलो है। और इसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। और डॉक्टर मुकेश राठी ने ही महिला की सर्जरी की, जो काफी लंबी चली।
और अब महिला मां भी बन सकती है। क्यों कि पिछले दो साल से वह इस समस्या की वजह से मां भी नहीं पा रही थी।
और महिला को सर्जरी के दो दिन बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई। और अब महिला को अपने पेट दर्द की समस्या से काफी राहत भी मिल गई है।