Raipur News : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 6 राज्यों के 14 सटोरिए हुए अरेस्ट, 500 खाते से करोड़ों का लेन-देन

0
32

छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस को महोदव सट्टा एप पैनलों से ऑनलाइन सट्टा मामले में अब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।

साथ ही पुलिस ने 6 राज्यों के 8 अंतर्राज्यीय सहित कुल 14 सटोरिए को गिरफ्तार किया है। महादेव एप के पैनलों से कोलकाता और गुवाहाटी में बैठकर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था।

पुलिस ने झारखण्ड के तीन, मध्य प्रदेश के दो, पंजाब का एक , यूपी का एक, बिहार का एक और छत्तीसगढ़ के छह सटोरियों समेत कुल 14 सटोरियों गिरफ्तार किया है।

इसके साथ ही तीन पैनल एल 95 लोटस, लोटस 651 और लोटस 656 के संचालनकर्त्ताओं को गिरफ्तार भी किया है।

और आरोपियों के सट्टे के पैसों के लेन-देन किये जाने वाले 1500 से अधिक बैंक खाताओं को फ्रीज कराने कराने के लिये संबंधित बैंको को खत लिखा जा रहा है।

सटोरियों के कब्जे से 67 नग मोबाइल फोन, 8 नग लैपटॉप, 4 नग राउटर, 94 नग विभिन्न बैंकों के ए.टी.एम. कार्ड, 15 नग विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड, 32 विभिन्न बैंकों के बैंक पासबुक, 3 बैंक चेकबुक, 1 नग सिक्योरिटी कैमरा, 4 नग पावर एक्सटेंशन बोर्ड तथा 3 कापी में लिखे सट्टा के पैसों का हिसाब-किताब को जब्त भी किया गया है।

और जब्त मशरूका की कुल कीमत 30 लाख रुपये आंकी गई है। और इसके अलावा अब तक एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा 17 प्रकरणों में 41 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 72,27,700/- रूपये का मशरूका जब्त किया है।

साथ ही पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम भी दिया।

पुलिस ने कोलकाता और गुवाहाटी में रेकी करते हुये कोलकाता में रेड कार्यवाही करते हुये न्यू टाउन राजघर स्थित आशियाना अपार्टमेंटसे 06 आरोपी एवं राजारहाट स्थित तुलसी विहार अपार्टमेंट से 02 आरोपी तथा गुवाहाटी में रेड कार्यवाही कर बेलटोला स्थित महेन्द्री अपार्टमेंट से 06 आरोपी सहित कुल 14 आरोपियों को ऑन लाईन सट्टा संचालित करते रंगे हाथ पकड़ा भी गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here