न्यूजलिंक हिंदी। कानपुर में एक सप्ताह में दूसरी बार सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। एक होटल में छापेमारी के दौरान एक लड़के और छह लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ के साथ मामले में आगे की जांच और कार्रवाई कर रही है। इन लड़कियों को यहां तक कौन लाया, कब से होटल में ये धंधा चल रहा था।
ये भी पढ़े : Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, 107 मेडल जीतकर रचा नायाब इतिहास
दरअसल, पुलिस को कानपुर में रेल बाजार इलाके के होटल संतोष राज में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिल रही थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम होटल पहुंची। यहां एक कमरे से एक लड़के और छह लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। साथ ही मौके से आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं। एडीसीपी पूर्वी आकाश पटेल ने बताया कि काफी समय से होटल संतोष राज में सैक्स रैकेट चलने की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर शनिवार को उन्होंने भारी पुलिस बल के साथ छापा मारा। होटल में छापेमारी की कार्रवाई लगते ही हड़कंप मच गया। ऐसा एक सप्ताह में दूसरी बार सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है इससे पहले भी कानपुर पुलिस ने होटल रॉयल गैलेक्सी में सेक्स रैकेट का खुलासा किया था।
ये भी पढ़े : महादेव बेटिंग ऐप को लेकर ED का दावा, दुबई से चलती थी 60 वेबसाइट, फिल्मी सितारें, पुलिस से लेकर नेता तक शामिल
होटल गैलेक्सी में चल रहा था रैकेट
बता दें कि कानपुर पुलिस ने फीलखाना थानाक्षेत्र के होटल रॉयल गैलेक्सी में चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई के दौरान 1 महिला, 3 कॉलगर्ल समेत 3 युवकों को गिरफ्तार किया। मौके से कई प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई हैं।