न्यूज़लिंक हिंदी। भारत (India) में आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) का आयोजन हो रहा है और इसमें दस टीमों ने हिस्सा लिया है। मैच को कवर करने के लिए तमाम देशों के पत्रकार भारत आये हुए हैं। पाकिस्तान की महिला पत्रकार जैनब अब्बास को भारत से निकाल दिया गया है। वो यहां ICC वर्ल्ड कप 2023 में एंकरिंग करने आई थीं। लेकिन, भारत से निकाले जाने के बाद वो ऐसा नहीं कर पाएंगी। जैनब अब्बास के खिलाफ ये एक्शन उनके हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान करने की वजह से लिया गया है। ऐसी खबर है कि जैनब फिलहाल दुबई में हैं। जैनब अब्बास पर कार्रवाई तब की गई जब एक भारतीय वकील विनीत जिंदल ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। ये शिकायत जैनब के पुराने ट्विट्स को लेकर थी, जिसमें उन्होंने हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ काफी कुछ लिखा था।
ये भी पढ़े : Kanpur नगर निगम में 33 फीसदी आउटसोर्सिंग पद पर महिलाओं की होगी भर्ती, नगर निगम सदन में बनी सहमति
वकील ने शिकायत में कहा है, “यह ट्वीट 9 साल पहले “Zainablovesrk” यूजरनेम से किया गया था। अब इसका नाम बदलकर “ज़ब्बास ऑफिशियल” कर दिया गया है। पाकिस्तानी पत्रकार जैनब अब्बास के खिलाफ दिल्ली की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई थी। हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने पर आईपीसी की धारा 153ए, 295, 506 और 121 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसे विश्व कप प्रतियोगिता में प्रस्तुतकर्ताओं की सूची से हटाने के लिए भी कहा गया था।”
Update on Zainab Abbas Matter:- Big Win as @ZAbbasOfficial Pakistani presenter reportedly deported after complaint filed by Advocate & Social Activist @vineetJindal19 with Delhi Police & Ministry of Home Affairs and BCCI. Thanks to All authorities @HMOIndia @BCCI for taking… https://t.co/9HmKkWV3w7
— Adv.Vineet Jindal (@vineetJindal19) October 9, 2023
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। दोनों टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी हैं। पहले मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 81 रनों से हराया था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है। भारत का अगला मुकाबला 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान से होगा। 10 अक्टूबर को पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका से होगा।