Surya Grahan 2023: शारदीय नवरात्र से पहले लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें समय…और क्या करें क्या नहीं

भारतीय समयानुसार रात 08 बजकर 34 मिनट से सूर्य ग्रहण शुरू होगा और देर रात 02 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगा। भारत में यह ग्रहण नहीं दिखाई देगा।

0
1449
प्रतीकात्मक फोटो।

न्यूजलिंक हिंदी। शारदीय नवरात्र इस बार 15 अक्टूबर रविवार से पड़ रही है। लेकिन, ठीक इसके एक दिन पहले 14 अक्टूबर यानी शनिवार को सूर्य ग्रहण लगेगा। जो इस वर्ष का दूसरा सूर्य ग्रहण होगा। इस दौरान हमकों ध्यान रखना होगा कि इस दौरान क्या करें और क्या नहीं। बता दें कि इससे पहले इस साल का पहला सूर्य ग्रहण अप्रैल में पड़ा था।

क्या होता है सूर्य ग्रहण और कैसे पड़ता है
सूर्य ग्रहण के समय बाहर निकलना लोग ठीक नहीं समझते, यहां तक इस दौरान लोग खाना तक नहीं खाते। लेकिन आखिर क्या होता सूर्यग्रहण और यह कैसे लगता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं। दरअसल, जब पृथ्वी और सूर्य के बीच से चंद्रमा गुजरता है, तो सूरज की रोशनी धरती तक नहीं पहुंच पाती है, इस प्रक्रिया को ही सूर्य ग्रहण कहते हैं। मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण की घटना को शुभ नहीं माना जाता है।

कहां नजर आएगा सूर्यग्रहण
हालांकि, इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। यह उत्तरी अमेरिका, मैक्सिको, कनाडा, अर्जेंटीना आदि देशों में नजर आएगा।

  • अब जानिए किन बातों का रखें ख्याल:
  • सूर्य ग्रहण के दौरान बिना किसी सेफ्टी के नग्न आंखों से देखने पर दृष्टि दोष हो सकता है
  • आंखों की रोशनी हमेशा के लिए जा सकती है
  • ग्रहण को बिना किसी सुरक्षा के देखना नहीं चाहिए
  • दूरबीन का उपयोग करें
  • ग्रहण को देखने के लिए दूरबीन या कैमरा का भी उपयोग कर सकते हैं
  • घर में बने फिल्टर या अस्थायी उपकरणों का उपयोग न करें

त्वचा को भी पहुंच सकता है नुकसान
अगर आप ग्रहण के दौरान लंबे समय तक बाहर रहेंगे तो सूर्य की हानिकारक किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचाती है। इसलिए हमें ग्रहण के समय ज्यादा देर तक बाहर नहीं रहना चाहिए। हालांकि भारत में यह ग्रहण नहीं देखा जाएगा।

सूर्य ग्रहण का समय
ज्योतिषियों की मानें तो सर्वपितृ अमावस्या के दिन भारतीय समयानुसार रात 08 बजकर 34 मिनट से सूर्य ग्रहण शुरू होगा और देर रात 02 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगा। भारत में यह ग्रहण नहीं दिखाई देगा। अतः सूतक मान्य नहीं होगा।

Disclaimer: यह महज एक सूचना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here