सपा के बागी नेता के खिलाफ कार्रवाई शुरू, बसपा विधायक ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की बात कही

समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह, मनोज पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, पूजा पाल, अभय सिंह और विनोद चतुर्वेदी ने भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया है।

0
200

न्यूज़लिंक हिंदी, लखनऊ। राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान से सपा के बागी नेता और अखिलेश के करीबी रहे रायबरेली से विधायक मनोज पांडेय के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बता दे कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर विधानसभा से उनकी नेम प्लेट हटा दी गई है।

यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि मनोज पांडेय सनातन धर्म के पक्षधर हैं। उन्होंने कहा कि सपा से खिन्न होकर मनोज पांडेय ने इस्तीफा दिया है। दयाशंकर सिंह ने कहा, कि पीएम मोदी की नीतियों पर भरोसा करके मनोज फैसला ले रहे हैं।

मनोज पांडेय सनातन धर्म को मानने और उसका सम्मान करने वाले नेता हैं। वहीं, बसपा के एक विधायक उमा शंकर पांडेय ने भी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की बात कही है।

इसके अलावा, कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने भी भाजपा प्रत्याशी का समर्थन किया है। समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह, मनोज पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, पूजा पाल, अभय सिंह और विनोद चतुर्वेदी ने भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया है।

ये भी पढ़ें : Mission Gaganyaan: सस्पेंस खत्म … जानिए भारत के पहले अंतरिक्ष मानव मिशन में जाने वाले यात्रियों के नाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here