न्यूजलिंक हिंदी। बॉलीवुड की ‘चांदनी’ यूं अचानक दुनिया को अलविदा कह जाएगी किसी ने सोचा न था। श्रीदेवी के निधन से उनके फैंस, परिवार और सिनेमा जगत को गहरा ‘सदमा’ लगा था. किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि अपनी हंसी और चुलबुले अंदाज से दिल जीत लेने वाली श्री को हमने हमेशा के लिए खो दिया है। 24 फरवरी 2018 को सुपरस्टार श्रीदेवी की दुबई में मौत हो गई थी। बताया गया था कि होटल के बाथरूम के टब में डूबने से उनकी मौत हुई थी। उस वक्त उनके पति बोनी कपूर भी वहां मौजूद थे। अब सालों बाद बोनी कपूर ने एक इंटव्यू में श्रीदेवी की मौत के रहस्य से पर्दा उठाया है।
ये भी पढ़ें: Asian Games 2023: 10वें दिन नौ पदक मिले, पारुल-अन्नू ने जीता स्वर्ण, पारुल चौधरी के बाद अन्नू रानी ने भी रचा इतिहास
दरअसल श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और बेटी खुशी के साथ दुबई में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए पहुंची थीं। 20 फरवरी को शादी का फंक्शन खत्म हो गया था। अगले दिन बोनी कपूर और बेटी खुशी कपूर वापस मुंबई आ गए क्योंकि बोनी कपूर को किसी मीटिंग के लिए लखनऊ जाना था। जबकि श्रीदेवी थोड़ा रिलेक्स करने और जान्हवी कपूर के लिए शॉपिंग करने दुबई में ही रह गईं।
ये भी पढ़ें: Rishabh Pant एक्सीडेंट के बाद पहली बार निकले बाहर, बाबा केदार और बद्रीनाथ के किये दर्शन
ये भी पढ़ें: Delhi NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में 6.2 तीव्रता का भूकंप, भवनों से बाहर निकले लोग, नेपाल था केंद्र
एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने श्रीदेवी की मौत की सच्चााई बयान की है। बोनी कपूर ने श्रीदेवी के निधन की सच्चाई का खुलासा करते हुए स्पष्ट किया कि यह एक आकस्मिक निधन था। उन्होंने कहा, ‘वह अक्सर भूखी रहती थीं, वह अच्छी दिखना चाहती थीं। वह यह सुनिश्चित करना चाहती थीं कि वह अच्छे शेप में रहें, ताकि स्क्रीन पर वह अच्छी दिखें। जब से उनकी मुझसे शादी हुई थीं, तब से वह कुछ मौकों पर ब्लैकआउट्स हो जाती थीं। डॉक्टर यही कहते रहे कि उन्हें लो बीपी की समस्या है। दुर्भाग्य से उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया और घटना घटने से पहले तक यही लगता रहा कि ये इतना गंभीर नहीं हो सकता।’ बोनी ने बताया कि जिस वक्त हम दुबई में थे वो तब भी डाइट पर थीं।