सचिन के बाद MS Dhoni को भी BBCI ने दिया ‘रिटायरमेंट’, मैदान पर अब कभी नहीं दिखेगी जर्सी नंबर-7

महान सचिन तेंदुलकर की जर्सी नंबर 10 के बाद बीसीसीआई ने एमएस धोनी की नंबर 7 जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है। एक लाइन में कहा जाए तो जर्सी नंबर 7 अब किसी भी अन्य भारतीय क्रिकेटर को नहीं दिया जाएगा।

0
384

न्यूज़लिंक हिंदी। महान सचिन तेंदुलकर की जर्सी नंबर 10 के बाद बीसीसीआई ने एमएस धोनी की नंबर 7 जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है। एक लाइन में कहा जाए तो जर्सी नंबर 7 अब किसी भी अन्य भारतीय क्रिकेटर को नहीं दिया जाएगा। इंटरनेशनल क्रिकेट में अब कोई खिलाड़ी जर्सी नंबर 7 पहनकर भारत के लिए नहीं खेल सकेगा। आम तौर पर एक क्रिकेटर को भारत के लिए डेब्यू करने से पहले अपनी पसंदीदा जर्सी नंबर चुनने की स्वतंत्रता दी जाती है। आईसीसी नियमों के अनुसार, उन्हें खिलाड़ी को कोई भी नंबर चुनने की अनुमति है, लेकिन अब भारत में ऐसा नहीं होगा।

रिटायर होगी जर्सी नंबर-7
इंडियन एक्सप्रेस और एनडीटीवी की वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने धोनी की नंबर-7 की जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है। इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि बीसीसीआई ने खिलाड़ियों से साफ कह दिया है कि वह टीम इंडिया में रहते हुए नंबर-7 की जर्सी नहीं पहन सकते। इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि युवा खिलाड़ियों और मौजूदा टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कह दिया गया है कि वह जर्सी नंबर-7 नहीं पहन सकते। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से साफ लिखा गया है कि बीसीसीआई ने धोनी की जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है।

ये भी पढ़े : UP News: महिला जज ने प्रधान न्यायाधीश से मांगी इच्छा मृत्यु!, पत्र में न्यायिक अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप, पढ़ें मामला

सचिन की जर्सी भी हुई रिटायर
ये हालांकि पहला मौका नहीं है जब बीसीसीआई ने अपने किसी खिलाड़ी की जर्सी को रिटायर किया है। इससे पहले भी ऐसा हो चुका है। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 10 नंबर की जर्सी पहनते थे। उनकी जर्सी को भी बीसीसीआई ने रिटायर कर दिया। शार्दुल ठाकुर ने अपने करियर के शुरुआती कुछ मैचों में 10 नंबर की जर्सी पहनी थी और फिर इस पर काफी चर्चा हुई थी। लेकिन इसके बाद इस जर्सी को रिटायर कर दिया गया था।

ये भी पढ़े : VIDEO: डंकी सॉन्ग पर क्रिस गेल हुए क्लीन बोल्ड, डांस देख शाहरुख खान भी हो गए गेल के मुरीद

धोनी के रिटायरमेंट के 3 साल बाद BBCI का बड़ा फैसला
यह फैसला धोनी के अगस्त 2020 में संन्यास लेने के साढ़े तीन साल बाद आया है। हालांकि, उन्होंने आखिरी बार इंग्लैंड के मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत की जर्सी नंबर 7 पहनकर मैदान पर कदम रखा था। धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में से एक के रूप में जाने जाएंगे। वह सफेद गेंद प्रारूप में 3 आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here