न्यूजलिंक हिंदी डेस्क। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है। इस वर्ष 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी है। पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 27 सितंबर को रात 10 बजकर 18 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन गुरुवार को 28 सितंबर को शाम 06 बजकर 49 मिनट पर समाप्त होगी।
इसी लिए इस बार देश भर में अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर को मनाई जा रही है। धार्मिक मान्यता है कि अनंत चतुर्दशी तिथि पर भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा करने से साधक को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। इस दिन रक्षा सूत्र बांधने से जीवन में दुख और संताप दूर हो जाते हैं।
इसलिए साधक श्रद्धा भाव से भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा करते हैं। अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन भी किया जाता है।