प्रेग्नेंट हैं अनुष्का शर्मा, दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं अनुष्का और विराट, एबी डिविलियर्स ने किया कन्फर्म

लंबे समय से खबरें आ रही थीं कि अनुष्का शर्मा दूसरी बार प्रेगनेंट हैं। हालांकि इन खबरों को ना तो अनुष्का शर्मा ने कंफर्म किया और ना ही विराट कोहली की तरफ से कोई रिस्पॉन्स आया।

0
414

न्यूज़लिंक हिंदी। लंबे समय से खबरें आ रही थीं कि अनुष्का शर्मा दूसरी बार प्रेगनेंट हैं। हालांकि इन खबरों को ना तो अनुष्का शर्मा ने कंफर्म किया और ना ही विराट कोहली की तरफ से कोई रिस्पॉन्स आया। लेकिन अब अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी को साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने कंफर्म कर दिया है। जी हां! भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं। पिछले साल हुए क्रिकेट विश्व कप से अनुष्का शर्मा लगातार अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में छाई हुईं थीं।

विराट कोहली के पूर्व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथी एबी डिविलियर्स ने एक यूट्यूब लाइव में विराट को लेकर कहा, ‘मुझे बस इतना पता है कि वह ठीक हैं। वह अपनी फैमिली के साथ थोड़ा समय बिता रहे हैं, यही वजह है कि वह पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं। मैं और कुछ कंफर्म नहीं कर सकता।’

ये भी पढ़े : Kanpur News: नशेबाजी के दौरान हुआ विवाद, युवक की पीट पीटकर हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

एबी डिविलियर्स ने कंफर्म की खबर
एबी डिविलियर्स ने आगे विराट के दूसरी बार पिता बनने की खबर को कंफर्म करते हुए कहा- ‘हां, उनका दूसरा बच्चा आने वाला है। यह फैमिली का टाइम है और चीजें उनके लिए अहम हैं। अगर आप खुद के लिए सच्चे नहीं हैं, तो आप इस बात का ध्यान नहीं रखते कि आप यहां क्यों हैं। मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों की प्रायरिटी फैमिली है आप इसके लिए विराट को जज नहीं कर सकते। हम उन्हें मिस करते हैं, लेकिन उन्होंने सही फैसला लिया है।’

ये भी पढ़े : आतिशी के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, विधायकों की खरीद-फरोख्त मामला, आप मंत्री ने कैंप ऑफिस में नोटिस देने को कहा

लंबे समय से पब्लिक अपीयरेंस से दूर हैं अनुष्का
बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पहले से एक बेटी के पेरेंट्स हैं। उनकी बेटी का नाम वामिका है। कपल अपनी बेटी को कैमरे और लाइमलाइट से दूर रखता है। अब अनुष्का-विराट अपने दूसरे बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार हैं। इसके चलते जहां विराट ने टेस्ट मैच से दूरी बनाई है तो वहीं अनुष्का भी पब्लिक अपीयरेंस से दूर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here