Apple ने अपने हाई डिमांड iPhone 16 को लांच कर दिया है। भारत में यह फोन 20 सितंबर से मिलना शुरू हो जायेंगे। कंपनी ने एप्पल ने 16 सीरीज को पेश करते हुए iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च कर दिए हैं। यह सीरीज 15 से कैसे अलग है और इसे कैसे खरीद सकते हैं न्यूजलिंक हिंदी आपके पास सबकुछ लेकर आया है।
iPhone 16 series के इंडिया में दाम
आईफोन 16 का रेट
128GB = 79,999 रुपये
256GB = 89,999 रुपये
512GB = 1,09,900 रुपये
आईफोन 16 प्लस की कीमत
128GB = 89,999 रुपये
256GB = 99,999 रुपये
512GB = 1,19,900 रुपये
आईफोन 16 प्रो का दाम
128GB = 1,19,900 रुपये
256GB = 1,29,900 रुपये
512GB = 1,49,900 रुपये
1TB = 1,69,900 रुपये
आईफोन 16 प्रो मैक्स का प्राइस
256GB = 1,44,900 रुपये
512GB = 1,64,900 रुपये
1TB = 1,84,900 रुपये
आईफोन में कलर
आईफोन 16 में आपको ultramarine (नीला), white (सफेद) और black (काला) के साथ ही teal (हरा), pink (गुलाबी) रंग के ऑप्शन्स मिलेंगे।
मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
सेल्फी खींचने तथा वीडियो कॉलिंग करने के लिए iPhone 16 और iPhone 16 Plus 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते हैं। यह एक टेलीफोटो लेंस है जो एफ/1.9 अपर्चर पर काम करता है।
फोटो खींचने के लिये मिलेगा बटन
नए डिजाइन के साथ ही आईफोन 16 में नया कैमरा कंट्रोल बटन भी दिया गया है। यह एक तरह का सेंसर है जो मोबाइल के राइट फ्रेम पर प्लेस्ड है। इसे टच करते ही फोन कैमरा ऐप ओपन हो जाएगी। इस सेंसर पर टच के जरिये ही फोटो खींचने तथा वीडियो बनाने जैसे काम हो जाएंगे। इस सेंसर बटन पर टैप तथा स्क्रॉल के जरिये कैमरा सेटिंग को भी एक्सेस किया जा सकेगा।
यूएसबी टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग सपोर्ट
iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों फोंस को एप्पल ने यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस कर बाजार में उतारा है। दोनों में ही MagSafe और Qi wireless charging तकनीक भी मिलती है। ये मोबाइल 25W MagSafe wireless charging और 15W Qi wireless charging सपोर्ट करते हैं।
Apple Intelligence और एआई फीचर
आईफोन 16 सीरीज Apple Intelligence फीचर्स से लैस होकर आई है। AI और यूजर इंटरफेस तथा सॉफ्टवेयर से जुड़े कार्यों में आप पहले से ज्यादा अच्छा अनुभव पाएंगे। इमेल से लेकर चैटिंग व मैसेजिंग इत्यादि तथा अन्य ऐप्स को यह तकनीक ऑर्गेनाइज्ड बना देगी।
iPhone 16 को जल्द कैसे पाएं
अगर आप भी iPhone 16 को जल्दी पाना चाहते हैं तो नए आईफोन को पहले पाने के लिये आप प्री आर्डर कर सकते हैं। आईफोन 16 को प्री-ऑर्डर करने के लिए एप्पल इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट खोलें। डायरेक्ट iPhone 16 परचेज लिंक पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। सबसे पहले आईफोन 16 कलर चुनें जिसे आप खरीदना चाहते हैं। कलर सलेक्ट करने के बाद iPhone Storage चुनने का ऑप्शन आएगा। 128GB, 256GB और 512GB में से कोई एक चुन लें। आखिर में कंन्टिन्यू बटन दबाएं और प्री-ऑर्डर अमाउंट की पेमेंट करते ही आपका नया आईफोन 16 प्री बुक हो जाएगा।
iPhone 16 और iPhone 16 Plus की स्पेसिफिकेशन्स
स्क्रीन
6.1-इंच, 2556 x 1179 पिक्सल रेजोल्यूशन (आईफोन 16)
6.7-इंच, 2796 x 1290 पिक्सल रेजोल्यूशन (आईफोन 16 प्लस)
Super Retina XDR OLED
True Tone, 2000nits ब्राइटनेस, HDR10, Dolby Vision, Ceramic Shield glass, Dynamic Island