दो दिन के बाद दूंगा सीएम पद से इस्तीफा, अरविंद केजरीवाल बोले- जनता के घर-घर जाऊंगा

0
158

मैं आज से दो दिन के बाद सीएम पद से इस्तीफा दूंगा। मैं तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि केजरीवाल ईमानदार है। दिल्ली की जनता के घर-घर जाऊंगा और उनके आदेश के बाद ही मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा। यह कहना है दिल्ली आबकारी नीति मामले में जमानत पर बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का।

ये भी पढ़ें: Apple का iPhone 16 सीरीज खरीदने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिये है…कीमत, फीचर जानिये सब कुछ

आप दफ्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मैं और मनीष सिसोदिया जनता के बीच जाएंगे। दिल्ली विधानसभा भंग नहीं होगी। मेरी जगह कोई और सीएम होगा। अगला सीएम चुनने के लिए विधायक दल की बैठक होगी। इसमें सीएम पर फैसला लिया जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘इन्होंने एक और नया फॉर्मूला बनाया है जहां-जहां ये चुनाव हारे वहां-वहां के मुख्यमंत्री पर फर्जी केस करके गिरफ्तार कर लो और उसकी सरकार गिरा दो। इन्होंने सिद्धारमैया, पिनाराई विजयन, ममता दीदी पर केस कर रखें हैं। ये एक विपक्ष के मुख्यमंत्री को नहीं छोड़ते सभी पर फर्जी केस करके जेल में डालते हैं और सरकार गिरा देते हैं।

अब अगले सीएम की रेस हो गई शुरू
केजरीवाल के बाद आतिशी का नाम सीएम की लिस्ट में सबसे आगे है। आतिशी दिल्ली सरकार में मंत्री हैं वह कालकाजी सीट से विधायक हैं। आतिशी के साथ-साथ सौरभ भारद्वाज भी दिल्ली के सीएम हो सकते हैं। सौरभ दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य, शहरी विकास और पर्यटन मंत्री हैं। सौरभ पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं। इनके अलावा दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय का नाम भी सीएम की रेस में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here