न्यूजलिंक हिंदी। 23 सितंबर को हांगझू एशियन गेम्स की शुरुआत हो रही है। उद्घाटन समारोह में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहाई भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बुधवार को टूर्नामेंट के लिए संयुक्त ध्वजवाहक बनाने का निर्णय किया। पिछली बार जकार्ता एशियन गेम्स में स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ध्वजवाहक बने थे।
655 भारतीय खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
एशियन गेम्स इस बार कुल 655 भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जो देश का अब तक का सबसे बड़ा दल है। भारतीय दल के प्रमुख भूपेंदर सिंह बाजवा ने कहा, कि हमने आज काफी सोच विचार के बाद यह फैसला किया। इस बार एशियाई खेलों के लिए हमारे दो ध्वजवाहक होंगे हाकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहाई। लवलीना ने टोक्यो ओलंपिक में 69 किग्रा वजन वर्ग में कांस्य पदक जीता था। इसके साथ ही इस साल उन्होंने नई दिल्ली में महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की 75 किग्रा स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था। बाजवा के साथ एशियाई खेलों में चार दल उपप्रमुख होंगे।