न्यूजलिंक हिंदी, कानपुर। चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में इन तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। छत्तीसगढ़ में भी BJP कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रही है। रुझानों में जीत दिखाई देते ही हर प्रदेश में भाजपा ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
कानपुर में भी भाजपा पदाधिकारियों और नेताओं ने जीत से पहले से ढ़ोल-नगाड़ों के साथ लड्डू बांटे। ”कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा है कि आपने सेमीफाइनल देख लिया अब फाइनल का रिजल्ट भी देख लीजिए। उन्होंने कहा कांग्रेसी सुबह से लड्डू लेकर बैठे थे, अब पता नहीं कौन खायेगा। उन्होंने कहा कि मोदी और भाजपा की गारंटी की वजह से ही 75 फीसदी सीटों पर भाजपा को जीत मिली है। 2024 के लोकसभा चुनाव में इससे भी ज्यादा मतों से हम जीतकर एक बार फिर पीएम मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे।”
कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा है कि आपने सेमीफाइनल देख लिया अब फाइनल का रिजल्ट भी देख लीजिए। उन्होंने कहा कांग्रेसी सुबह से लड्डू लेकर बैठी थी, अब पता नहीं कौन खायेगा।#newslinkhindi #Election2023 pic.twitter.com/m6xHPvwjjQ
— Newslink Hindi (@newslinkhindi) December 3, 2023
सह मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने कहा कि भाजपा के सर्वोच्छ नेता पीएम मोदी की गारंटी को अपनाया है। उसी को लोगों ने अपनाया है। दूसरे दल केवल जातीयगत राजनीति की। हम तीन सीटों पर प्रचंड जीत दर्ज कर रहे हैं। हमारे वोटर भटकने वाले नहीं हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कर के दिखाया है। कांग्रेस के लड्डू की तैयारी कर रहे थे, बड़े-बड़े पोस्टर लगाए जा रहे थे। लेकिन रुझान ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया है। हमने सभी राज्यों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
भाजपा रुझानों के अनुसार मध्य प्रदेश राजस्थान व छत्तीसगढ़ में जीत की खुशी में उत्तर जिले के जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने मिष्ठान वितरण कर आतिशबाजी की। सह मीडिया प्रभारी अंकित बाजपेयी समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे।
तीन राज्यों में भाजपा को मिली प्रचंड जीत की खुशी में महापौर प्रमिला पांडेय ने नगर निगम मुख्यालय में आतिशबाजी और लड्डुओं का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह पीएम मोदी के विश्वास की जीत है। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि अब विपक्ष EVM का रोना रायेगी। जल्दी ही यह शुरू होगा थोड़ा सा इंतजार करिए।