दिल्ली की नई सीएम बनी आतिशी मार्लेना, बोलीं-अरविंद हमारे सीएम…मुझे बधाई व माला न पहनाए

0
185
आतिशी मार्लेना नई दिल्ली की सीएम बना दी गई हैं।

Arvind Kejriwal अब दिल्ली से सीएम नहीं रहे। आतिशी मार्लेना नई दिल्ली की सीएम बना दी गई हैं। अरविंद केजरीवाल द्वारा इस्तीफे की पेशकश के बाद मंगलवार को उन्होंने आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा। जिस पर विधायकों की सहमति जता दी।

दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने आतिशी के नाम का ऐलान करते हुए कहा हमने विषम परिस्थियों में यह फैसला लिया है। केजरीवाल की ईमानदारी पर कीचड़ उछाला गया। जनता जब तक उन्हें नहीं चुनती, वे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।

आतिशी ने मीडिया से बात करते हुये कहा, कि ‘मैं अपने गुरु अरविंद केजरीवाल जी का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी। मुझे बधाई मत दीजिएगा, माला मत पहनाइएगा, मेरे लिए दिल्लीवालों के लिए दुख की घड़ी है कि चहेते मुख्यमंत्री इस्तीफा देंगे। आतिशी के सीएम बनने के बाद अब केजरीवाल शाम 4:30 बजे उपराज्यपाल विनय सक्सेना को इस्तीफा सौंपेंगे। नई सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा। दिल्ली सरकार 26 और 27 सितंबर को 2 दिन का विधानसभा सत्र बुलाया है।

स्वाति मालीवाल ने कहा भगवान बचाए दिल्ली को
आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, कि जिसके परिवार ने आतंकी अफजल गुरु के लिए लड़ाई लड़ी, उसे आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री बना दिया। भगवान दिल्ली की रक्षा करे। दिल्ली के लिए आज बहुत दुख का दिन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here