शिक्षक अवध ओझासोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली। बता दें कि अवध ओझा रील के जरिये युवाओं के अच्छा खासा वायरल हैं।
आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद अवध ओझा ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को दिल से शुक्रिया कहता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि शिखा के जरिये की देश महान हुए हैं, उनमें शिक्षा का सबसे बड़ी भूमिका रही। अवध ओझा ने कहा कि राजनीति में आकर शिक्षा का विकास मेरा सबसे बड़ा उद्देश्य है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, कि अवध ओझा इस देश में शिक्षा के क्षेत्र में जाना माना नाम हैं। हमारे साथ अवध ओझा के आने पर देश की शिक्षा मज़बूत होगी।