Ayodhya: सड़क पर वाहन खड़े मिले तो कटेगा 500 का चालान, प्राण प्रतिष्ठा समारोह को निर्देश जारी

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए अब अयोध्या में सख्ती बढ़ा दी गई है। बता दे कि सड़क किनारे वाहन खड़े करने पर प्रतिबंध लगाया गया है और अगर कोई गाड़ी खड़ी मिली तो उसका 500 रुपये का चालान किया जाएगा।

0
240

न्यूज़लिंक हिंदी, अयोध्या। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए अब अयोध्या में सख्ती बढ़ा दी गई है। बता दे कि सड़क किनारे वाहन खड़े करने पर प्रतिबंध लगाया गया है और अगर कोई गाड़ी खड़ी मिली तो उसका 500 रुपये का चालान किया जाएगा। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने ट्रैफिक पुलिस को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।

जानकारी के लिए बता दे कि पॉलीटेक्निक चौराहे से लेकर मटियारी तक व्यापारियों, राहगीरों की गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी रहती हैं। इसे लेकर कई बार अभियान चलाया गया, पर अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका।

हालांकि अवध बस स्टेशन के पीछे से बसों के संचालन से कमता पर वाहनों के दबाव में कमी आई है। चिनहट चौराहे पर इनका दबाव बढ़ गया है। ऐसे में यातायात संचालित कराने के लिए पुलिसकर्मियों की जगह-जगह ड्यूटी लगाई गई है।

मंडलायुक्त ने पीडब्ल्यूडी के अभियंता को पत्र लिखकर रोड सेफ्टी के इंतजाम करने के लिए कहा है। मड़ियांव से लेकर सीतापुर रोड पर टोल प्लाजा तक साइनेज, यूनिपोल ठीक कराने को कहा गया है। कोहरे को देखते हुए बैरियर पर रिफ्लेक्टर लगवाने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें :Ayodhya: रामलला के ठाठ होंगे निराले, पांच हजार से अधिक तैयार किये गए वस्त्र, जानें पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here