न्यूज़लिंक हिंदी । आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को रामपुर की कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है। तीनों को अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में ये सजा मिली है। सपा पार्टी इस मामले को लेकर बीजेपी पर हमलावर है ही तो वहीं अब कांग्रेस समर्थन करती दिख रही है।
ये भी पढ़ें : ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर सरकार सख्त, 1 लाख करोड़ का जारी किया नोटिस
बीते दिनों यूपी में कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने आजम खान का समर्थन करने की बात कही तो वहीं अब कांग्रेस नेता अनिल यादव के बयान से एक बार फिर से सियासत गरमा गई है। इसी बीच कांग्रेस उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज आजम खान से मुलाकात करने भी जा रहे थे। लेकिन, बताया जा रहा है कि आजम ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया। जेल प्रशासन नियमों का हवाला देते हुए कह रहा है कि सप्ताह में सिर्फ एक ही मुलाकात करवाई जा सकती है।
जब सब के लब सिल जाएँगे हाथों से क़लम छिन जाएँगे
बातिल से लोहा लेने का एलान करेंगी ज़ंजीरें।हमारी क़ायद @priyankagandhi जी ने हमेशा सिखाया है- कोई दुःख में, किसी के ख़िलाफ़ ज़ुर्म हो रहा हो, किसी का भी उत्पीड़न हो रहा हो। चट्टान की तरह जाकर खड़ा हो जाना। कल प्रदेश अध्यक्ष श्री… pic.twitter.com/ifUozE8jno
— Anil Yadav INC (@AnilYadavINC_) October 25, 2023
कांग्रेस नेता अनिल यादव के बयान से राजनीति हलचल और बढ़ गई है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “जब सब के लब सिल जाएंगे, हाथों से कलम छिन जाएंगे, बातिल से लोहा लेने का एलान करेंगी जंजीरें, हमारी कायद प्रियंका गांधी वाड्रा जी ने हमेशा सिखाया है कि कोई दुःख में, किसी के खिलाफ जुर्म हो रहा हो, किसी का भी उत्पीड़न हो रहा हो. चट्टान की तरह जाकर खड़ा हो जाना। आज प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और संगठन के लोग जनाब आजम खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंच रहे हैं, लड़ेगा इंडिया, जीतेगा भारत.”