यूपी में सियासत: जेल में बंद आजम खां ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मिलने से किया इनकार, जेल प्रशासन ने भी बताये नियम

कांग्रेस नेता अनिल यादव के बयान से राजनीति हलचल और बढ़ गई है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “जब सब के लब सिल जाएंगे, हाथों से कलम छिन जाएंगे

0
152

न्यूज़लिंक हिंदी । आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को रामपुर की कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है। तीनों को अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में ये सजा मिली है। सपा पार्टी इस मामले को लेकर बीजेपी पर हमलावर है ही तो वहीं अब कांग्रेस समर्थन करती दिख रही है।

ये भी पढ़ें : ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर सरकार सख्त, 1 लाख करोड़ का जारी किया नोटिस

बीते दिनों यूपी में कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने आजम खान का समर्थन करने की बात कही तो वहीं अब कांग्रेस नेता अनिल यादव के बयान से एक बार फिर से सियासत गरमा गई है। इसी बीच कांग्रेस उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज आजम खान से मुलाकात करने भी जा रहे थे। लेकिन, बताया जा रहा है कि आजम ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया। जेल प्रशासन नियमों का हवाला देते हुए कह रहा है कि सप्ताह में सिर्फ एक ही मुलाकात करवाई जा सकती है।

कांग्रेस नेता अनिल यादव के बयान से राजनीति हलचल और बढ़ गई है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “जब सब के लब सिल जाएंगे, हाथों से कलम छिन जाएंगे, बातिल से लोहा लेने का एलान करेंगी जंजीरें, हमारी कायद प्रियंका गांधी वाड्रा जी ने हमेशा सिखाया है कि कोई दुःख में, किसी के खिलाफ जुर्म हो रहा हो, किसी का भी उत्पीड़न हो रहा हो. चट्टान की तरह जाकर खड़ा हो जाना। आज प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और संगठन के लोग जनाब आजम खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंच रहे हैं, लड़ेगा इंडिया, जीतेगा भारत.”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here