यूपी में मदरसा टीचरों के लिए आई बुरी खबर, अब नहीं दिया जाएगा मानदेय, योगी सरकार ने कर दिए आदेश जारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने अखिलेश सरकार में बढ़ाया गया मदरसा शिक्षकों का मानदेय बंद कर दिया है। पहले केंद्र सरकार ने मदरसा शिक्षकों का मानदेय बंद कर दिया था और अब योगी सरकार ने भी बंद कर दिया है।

0
175

न्यूज़लिंक हिंदी। उत्तर प्रदेश सरकार ने अखिलेश सरकार में बढ़ाया गया मदरसा शिक्षकों का मानदेय बंद कर दिया है। पहले केंद्र सरकार ने मदरसा शिक्षकों का मानदेय बंद कर दिया था और अब योगी सरकार ने भी बंद कर दिया है। अब मदरसा शिक्षकों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कोई मानदेय नहीं दिया जाएगा। इस फैसले के बाद करीब 25000 मदरसा शिक्षकों का मानदेय खत्म हो गया है। प्रदेश सरकार ने बजट में अतिरिक्त मानदेय देने की व्यवस्था को समाप्त करते हुए कोई भी वित्तीय स्वीकृति इस मद में नहीं जारी करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़े : VIDEO: आखिर क्यों सोशल मीडिया पर छाया #JusticeForDrRitu, जानें क्या है मामला, दिल्ली पुलिस को क्यों खरी खोटी सुना रहे लोग

2021-22 तक थी योजना
अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अतिरिक्त मानदेय को लेकर 28 नवंबर 2016 को जारी शासनादेश में यह शर्त थी कि राज्य सरकार अतिरिक्त मानदेय तभी तक देगी, जब तक केंद्र से इन शिक्षकों को मानदेय मिलता रहेगा। केंद्र द्वारा मानदेय बंद किए जाने के बाद राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त मानदेय देने की व्यवस्था भी समाप्त मानी जाएगी। इतना ही नहीं, इसके बाद इस योजना के लिए वित्तीय स्वीकृति भी नहीं जारी होगी। केंद्र सरकार से इस योजना को 2021-22 तक की ही स्वीकृति मिली थी। उसके बाद से केंद्र ने इन शिक्षकों के लिए मानदेय भी नहीं जारी किया है। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों से कहा गया है कि उक्त शासनादेश के निर्देशानुसार ही इस मामले में कार्यवाही की जाए।

ये भी पढ़े : Rajasthan: ‘खूब बच्चे पैदा करो, मकान PM मोदी देंगे ‘, भजनलाल सरकार में मंत्री बाबूलाल खराड़ी का बयान

क्या थी योजना
मदरसा आधुनिकीकरण योजना केंद्र सरकार की है। इसे 1993-94 से शुरू किया गया था। इसमें मदरसों में हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान विषय पढ़ाने के लिए यूपी में करीब 25 हजार शिक्षक रखे गए थे। योजना के तहत तैनात स्नातक पास शिक्षकों को 6 हजार और परास्नातक शिक्षकों को 12 हजार रुपये प्रति महीने मानदेय दिया जाता था। 2016 में प्रदेश सरकार ने भी इसमें दो हजार और तीन हजार रुपये प्रति महीने का अतिरिक्त मानदेय अपनी ओर से देने का निर्णय लिया था। यानी स्नातक शिक्षकों को 8 हजार और परास्नातक शिक्षकों को 15 हजार रुपये इसमें मिलते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here