न्यूज़लिंक हिंदी, बदायूं। दो बच्चों की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण है। पुलिस ने आरोपी के पिता और चाचा को हिरासत में लिया है। वहीं, आरोपी जावेद की तलाश में पुलिस जुटी है। बता दे कि अब इस मामले में समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने पहली प्रतिक्रिया दी है।
संभल के दौरे पर गए शिवपाल यादव ने इस घटना को दुखद बताते हुए पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही योगी सरकार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा- उत्तर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश के दिलदहलाने वाले बदायूं हत्याकांड पर राजनीति भी शुरू हो गई है। बीजेपी और समाजवादी पार्टी एक-दूसरे पर आरोप लगा रेह हैं। सपा की प्रतिक्रिया पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अगर सपा की सत्ता होती तो अपराधियों को संरक्षण मिल रहा होता। योगी सरकार में अपराधियों के खिलाफ कठोरता से कार्यवाई हो रही है।
उन्होंने दावा किया कि बदायूं हत्याकांड में भी अपराधी के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई होगी। हत्याकांड के बाद बदायूं पुलिस मुठभेड़ में मुख्य आरोपी साजिद मारा जा चुका है। वहीं पुलिस जावेद की तलाश में जुटी हुई है।
बता दे कि आज सुबह 8:30 बजे दोनों बच्चों के शवों का पैनल में पोस्टमार्टम कराया गया। मोहल्ले में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटी है। पुलिस बल तैनात है। कई थानों की पुलिस मौके पर है।
ये भी पढ़ें : Bihar: चिराग पासवान हाजीपुर सीट से लड़ेंगे चुनाव, संसदीय बोर्ड की बैठक में हुआ बड़ा फैसला