Baliya : शौचालय की दीवार गिरने से मलबे में दबकर हुई दो बहनों की मौत

0
179

न्यूज़लिंक हिंदी। ये दर्घटना बैरिया थाना क्षेत्र के उदईछपरा गांव में हुआ हैं। घटना उस समय हुई जब बच्चियां दीवार के पास खेल रही थीं। अचानक दीवार गिरने से मलबे में दबकर दोनों बच्चियां घायल हो गईं। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

दीवार अचानक से गिर गई । इसके मलबे में दबने से दोनों बालिकाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों ने आनन-फानन दोनों को तुरंत चिकत्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें पूर्ण रूप से मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया है।

जानकारी के अनुसार उदई छपरा निवासी राजनाथ यादव के पुराने शौचालय की दीवार अचानक से भरभरा कर गिर गई। जिससे दीवार के पास खेल रही दो सगी बहनें 13 वर्षीय अंशु व 11 वर्षीय तनु पुत्री धुरेन्द्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजन उन्हें लेकर जब तक अस्पताल पहुंचते रास्ते में ही दोनों बच्चियों की  मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची बैरिया पुलिस ने दोनों बालिकाओं के शव को पंचनामा कर परिवार वालो को सुपुर्द कर दिया है।बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपालपुर के उदईछपरा गांव में शनिवार को शौचालय की दीवार गिरने से हादसा हो गया। हादसे में दो बच्चियों की पूर्ण रूप से मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here