गुरु नानक जयंती के मौके पर बैंक हॉलिडे, शेयर मार्केट में भी नहीं होगी ट्रेडिंग

0
129

न्यूज़लिंक हिंदी। गुरु नानक जयंती के अवसर पर आज यानी 27 नवंबर को सरकारी कार्यालय, बैंक और स्कूल बंद रहेंगे। आज देश के अलग-अलग राज्यों में कई बैंक बंद हैं, हालांकि सभी राज्यों में बैंक बंद नहीं हैं। इसके अलावा आज शेयर मार्केट भी बंद रहेगा।

इन राज्यों में गुरु नानक जयंती को लेकर बैंक रहेंगे बंद
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, अगरतला, आइजवाल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, तेलंगाना, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई , नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद-आंध्र प्रदेश, इंफाल, कोच्चि, पणजी, पटना, शिलांग और तिरुवनंतपुरम में भी बैंक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें: Gorakhpur News : सीएम योगी आदित्यानाथ ने गोरखपुर को दी 155 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात , और बनेगा वहां निवेश मंच ,

दिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक
अगले महीने यानी दिसंबर में देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंकों में 18 दिन कामकाज नहीं होगा। दिसंबर में 2 शनिवार और 5 रविवार के चलते टोटल 7 दिन बैंकों में साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। इसके अलावा त्योहारों के चलते अलग-अलग हिस्सों में 11 दिन और बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा, दिसंबर में बैंकों की 6 दिन की हड़ताल भी रहेगी, जिस पर बैंक बंद रह सकते हैं।

हड़ताल के कारण 6 दिन बंद रहेंगे बैंक
ऑल इंडिया बैंक इम्प्लॉइज एसोसिएशन (AIEBA) ने बीते दिनों ये घोषणा की थी कि वो 4 दिसंबर से लेकर 20 जनवरी तक अलग-अलग तारीखों पर हड़ताल पर जाएंगे। ऐसे में दिसंबर में 6 दिन हड़ताल के चलते अलग-अलग दिन अलग-अलग बैंकों में 6 दिन कामकाज प्रभावित रह सकता है।

किस दिन कौन-से बैंक बंद

4 दिसंबर – PNB, SBI और पंजाब एंड सिंध बैंक
5 दिसंबर- बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया
6 दिसंबर- केनरा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑ‍फ इंडिया
7 दिसंबर- इंडियन बैंक और यूको बैंक
8 दिसंबर- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र
11 दिसंबर- प्राइवेट बैंकों की हड़ताल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here