Bareilly : जानिए इन महिलाओं की करतूत, सुनकर रह जाएंगे दंग, अब लगी पुलिस के हत्थे

0
113

न्यूज़लिंक हिंदी। बरैली के बड़ा बाजार में महिला के पर्स से पैसे चोरी कर रहीं तीन महिलाओं को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया।

तीनों के पास से पैसे बरामद हुए हैं। पूछताछ में तीनों ने बताया कि महंगे शौक पूरे करने के लिए वे चोरी का घिनोना काम करती हैं। पुलिस ने मंगलवार को तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

बदायूं के मम्मन चौक निवासी मोहम्मद दानिश ने बताया कि वह रविवार को अपनी मां के साथ बड़ा बाजार में खरीदारी करने आए थे। वह शाम 5 बजे सामान खरीदने के बाद बाजार में मोमो खाने लगे। इसी दौरान ठेले पर तीन महिलाएं आईं और उनकी मां से सट कर खड़ी हो गईं।

उनकी मां को एहसास हुआ कि कोई पर्स टटोल रहा है, तब उन्होंने मुड़कर देखा तो महिलाएं दूर हट गई। इसी बीच दूसरी महिला ने पर्स की चेन खोलकर 33 हजार 500 रुपये निकाल लिए और तीसरी महिला को जल्द ही दे दिए।

दानिश ने ये भी बताया कि उनकी नजर पड़ी तो शोर मचाया तो उनके चाचा इमरान हुसैन ने लोगों के साथ तीनों को मोके से पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि तीनों महिलाएं थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला तलईया वाली मस्जिद सहसवानी टोला की ही रहने वाली हैं।

तीनों के नाम अलीशा, हिना और निशा हैं। तीनों आपस में रिश्तेदार भी हैं। पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी करती हैं और जो रुपये मिलते हैं, उसे आपस में ही बांट लेती हैं। कुछ दिन पहले ई-रिक्शा में जा रही एक महिला की चेन भी उन्होंने ही तोड़ी थी। चेन 1.20 लाख रुपये में बेचकर आपस में ही पैसे बांट लिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here