कानपुर के जवाहरपुरम सेक्टर 14 में स्थित डूडा कॉलोनी व गंगा गांव में सीवर समस्या को लेकर सोमवार को क्षेत्रीय भाजपा पार्षद ने स्थानीय लोगों के साथ केडीए मुख्यालय में धरना दिया। केडीए वीसी व अन्य अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुये समस्या को जल्द दूर करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अलॉटी रजिस्ट्री के लिये परेशान होते हैं। 6-6 महीने से अधिकारी परेशान कर रहे हैं। शिकायत करने के बाद भी अधिकारी नहीं सुनते। हंगामा बढ़ता देख केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने समस्या जल्द दूर करने का आश्ववासन दिया। जिसके बाद हंगामा शांत हो सका।
