कानपुर में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म देखने पहुंचे भाजपाइयों में गजब का उत्साह देखने को मिला। दीप टॉकीज पीवीआर सिनेमा हॉल की जब भाजपाइयों से सीटें भर गईं तो यहां किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी कुर्सी छोड़कर सिनेमा हॉल की सीढ़ियों पर बैठ गये। समर्थकों को नीचे बैठा देख उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने इसके बाद पूरी फिल्म नीचे बैठकर ही देखी।
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, पूर्व सांसद कांता कर्दम, दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह एवं किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी ने किदवई नगर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ 2002 में गुजरात में हुए गोधरा कांड पर आधारित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा नेता और संगठन के पदाधिकारी दोपहर एक बजे साकेत नगर स्थित दीप पीवीआर सिनेमा में फिल्म देखने पहुंचे थे। फिल्म देख कर निकले क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से उस वक्त मीडिया के एक धड़े ने पूरे घटनाक्रम की सच्चाई छुपा कर राजनीतिक विचारधारा के प्रभाव में घटना को गलत तरीके से पेश किया था। सच्चाई को अधिक समय तक दबाए नहीं जा सकता है।

किदवईनगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी ने 350 से अधिक कार्यकर्ताओं को साबरमती रिपोर्ट फ़िल्म दिखाई। उन्होंने कहा कि साबरमती रिपोर्ट ने कारसेवकों को श्रदांजलि अर्पित की है। इस फ़िल्म ने गोधरा कांड में शहीद हुए कारसेवको की याद दिलाई है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने इतिहास को छुपाया है। यह सत्य घटना पर आधारित फिल्म है। उन्होंने हिन्दुओं और मुसलमानों दोनों से फिल्म देखने की अपील की। जिससे कि वह घटना की सच्चाई जान सकें।