न्यूज़लिंक हिंदी। नितेश तिवारी की मूवी ‘रामायण’ पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। इस मूवी से तमाम बड़े सितारे जुड़ चुके हैं। फिर भी आए दिन कुछ नए सितारों के नाम जुड़ने की जानकारी सामने आती रहती है। फिल्म को लेकर फैन्स में गजब का बज देखने को मिल रहा है। वहीं अब खबर आ रही है कि रामायण में दशरथ का रोल बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन को ऑफर किया गया है।
ये भी पढ़े : UP News: एक और उपलब्धि के ओर प्रदेश, कानपुर से लखनऊ के लिए चलेंगी ई-बसें, किराया भी होगा कम
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्मों से फैन्स को दीवाना बनाया है। एक्टर ने अपने करियर में कई हिट फ़िल्में दी हैं। ऐसे में एक्टर के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। अमिताभ बच्चन जल्द ही एक बड़ी फिल्म का हिस्सा बनेंगे। ख़बरों के मुताबिक वो नितीश तिवारी की फिल्म रामायण में नजर आएंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रामायण को लार्ज स्केल में बनाया जा रहा है। फिल्म का बजट 500 से 700 करोड़ का है। फिल्म पर पिछले 4 साल से काम चल रहा है फिल्म को लेकर अब अपडेट आना शुरू हो गये हैं। रामायण को लेकर अभी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है। फिल्म में राम की भूमिका के लिए रणबीर कपूर को चुना गया है तो वहीं अब खबर आ रही है कि दशरथ का रोल अमिताभ बच्चन निभाएंगे हालांकि अभी इस बात का कन्फर्मेशन नहीं हुआ है। फिल्म में सीता के रोल के लिए साई पल्लवी को कन्फर्म माना जा रहा है। रावण के रोल के लिए यश कास्ट किये जाने की बात है।