न्यूज़लिंक हिंदी। यामी गौतम की फिल्म ‘Article 370’ ने 23 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यामी गौतम की फिल्म का ज़िक्र कर चुके हैं। जहां फिल्म को लोगों का प्यार मिल रहा है। वहीं इसी बीच इसके मेकर्स को एक बड़ा झटका भी लगा है। दरअसल आर्टिकल 370 को कई गल्फ देशों जैसे- कतर, कुवैत, ओमान, सऊदी अरब में बैन कर दिया गया है।
फिल्म में कश्मीर से 370 धारा हटाए जाने के बाद के आलम को दिखाया गया है। 370 हटने के बाद वहां कैसे हालत थे, लोग अपना गुजर-बसर कैसे कर रहे थे? इसके साथ ही इस धारा को हटाने के लिए कितना संघर्ष किया गया, ये सब कुछ यामी गौतम की फिल्म में देखने को मिलता है। साथ ही फिल्म में पॉलिटिकल चीजें भी देखने को मिलती हैं। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के किरदार भी दिखाए गए हैं।
ये भी पढ़े : ‘सरकार खुद करवा रही पेपर लीक…’, अखिलेश यादव ने लगाए योगी सरकार पर गंभीर आरोप
आर्टिकल 370 गल्फ देशों में हुई बैन
यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 फैन्स से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी तारीफ की है। इसी बीच आर्टिकल 370 के मेकर्स को बड़ा झटका लगा है। फिल्म को गल्फ देशों जैसे- कुवैत, ओमान, सऊदी अरब में में बैन कर दिया गया है।
यामी गौतम की आर्टिकल 370 एक रियल स्टोरी बेस्ड फिल्म है। फिल्म में धारा 370 को हटाने के लिए कितनी मेहनत और चुनौतियों का सामना करना पड़ा। और धारा हटने के बाद वहां के हालत और लोग कैसे अपना जीवन जी रहे थे। ये सब फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म में गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी के किरदारों को भी दिखाया गया है।
ये भी पढ़े : लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका….इस दिग्गज नेता ने थामा BJP का हाथ
पीएम मोदी ने की थी ‘आर्टिकल 370’ की तारीफ?
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली के दौरान यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का जिक्र किया था और कहा था, ” सुना है आर्टिकल 370 पर कोई फिल्म आ रही है अच्छा है इससे लोगों को सही जानकारी मिलेगी।” पीएम मोदी के फिल्म के बारे में बात करने से लोगों में इसे लेकर और एक्साइटमेंट बढ़ गई थी।