Bollywood: जैकलीन के आरोपों को सुकेश ने बताया गलत, कहा- प्यार को लीगल तरीके से….

जैकलीन ने दिल्ली पुलिस को इसे लेकर शिकायत दी है। जैकलीन ने अपनी शिकायत में कहा है कि सुकेश उन्हें धमका रहा है।

0
150

न्यूज़लिंक हिंदी, दिल्ली। करोडो रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया है उसने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडेज जेल के अंदर से कोई भी व्हाट्सऐप मैसेज या वॉयस नोट जैकलीन को नहीं भेजा है। सुकेश ने एक चिट्ठी में कहा है कि उसने अपने प्यार और इमोशन्स को लीगल तरीके से जैकलीन तक पहुंचाया है।

बता दे कि जैकलीन ने आरोप लगाया था कि जेल में बंद सुकेश ने उन्हें एक के बाद एक कई वाट्सएप मैसेज भेजे, जब जैकलीन ने मैसेज का जवाब नहीं दिया तो सुकेश ने जैकलीन को ऑडियो मैसेज भी भेजे। जैकलीन ने दिल्ली पुलिस को इसे लेकर शिकायत दी है। जैकलीन ने अपनी शिकायत में कहा है कि सुकेश उन्हें धमका रहा है। प्रताड़ित कर रहा है। इसके साथ ही जैकलीन ने कोर्ट में सुकेश के खिलाफ याचिका भी दायर की थी।

जानकारी के अनुसार जैकलीन द्वारा कोर्ट में लगाई अर्जी का ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली की अदालत में याचिका दाखिल कर विरोध किया है। जैकलीन ने अर्जी में सुकेश पर चिट्ठी लिखकर परेशान करने का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें : Hamirpur: नायब तहसीलदार आशीष ने धर्म परिवर्तन कर युवती से किया निकाह, पुलिस ने दो को हिरासत में लिया

बता दे कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दी है। अर्जी में जैकलीन की याचिका का विरोध किया है। सुकेश ने कोर्ट के स्पेशल जज को यह अर्जी दी है। जिसमें सुकेश ने कहा है कि जैकलीन की याचिका के साथ ही उसकी अर्जी पर भी सुनवाई हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here