कानपुर के होटल में प्रेमिका की हत्या, प्रेमी थाने जाकर बोला-दूसरे से अफेयर था मार डाला, 402 नंबर कमरे में पड़ी है लाश

कानपुर के होटल गगन सागर में प्रेमी ने प्रेमिका की बेरहमी से गला रेतकर हत्या

0
40

कानपुर के फीलखाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत होटल गगन सागर में प्रेमी ने प्रेमिका की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। प्रेमी ने हत्या करने से पहले प्रेमिका के साथ दुष्कर्म भी किया। हत्या करने के बाद प्रेमी होटल से खाना लेने जाने के बहाने निकला और गोविंद नगर थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। उसने पुलिस से कहा कि मैंने अपनी प्रेमिका का मर्डर कर दिया है। उसकी लाश कराची खाना के होटल गगन सागर के रूम नंबर 402 में पड़ी है। यह सुनकर पुलिस के होश उड़ गये। इसके बाद गोविंदनगर पुलिस ने होटल को फोन कर जानकारी दी। हत्याकरने वाले आरोपी प्रियांशु त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, होटल पहुंचकर पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है।

आरोपी प्रियांशु कानपुर के गुजैनी का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि मुझे शक था कि मेरी प्रेमिका मुझे धोखा दे रही थी। उसका कहीं और भी अफेयर है। इसकी वजह से मैंने उसे मारने की प्लानिंग की। साजिश के तहत उसे होटल में बुलाकर चाकू से उसकी गर्दन रेत डाली। एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया- दोनों ने आज दोपहर 1.20 बजे पति-पत्नी बनकर रूम बुक किया था। आरोपी युवक ने होटल स्टाफ से 3.45 बजे बोला कि बाहर से कुछ खाने के लिए लेकर आता हूं। यानी वह करीब ढाई घंटे रूम में रहा और मर्डर किया। लड़की की चाकू से गर्दन रेतकर हत्या की गई है। दोनों के परिजनों से पूछताछ कर जा रही है।

होटल के रिसेप्शनिस्ट अमित दीक्षित ने बताया कि दोनों दोपहर में आए तो कहा कि हमें कमरा चाहिए। रेस्ट करना है। कल सुबह चले जाएंगे। फिर आईडी लेकर हमने दोनों की एंट्री कराई। कुछ घंटे बाद जब लड़का बाहर जाने लगा, तो बोला कि कुछ खाने के लिए लेकर आता हूं। इसके बाद काफी देर तक नहीं लौटा। फिर मेरे पास गोविंदनगर थाने से फोन आया। पुलिस ने कहा कि अपने होटल के रूम नंबर- 402 में जाइए। देखिए, लड़की मरी पड़ी है। इस पर मैं डर गया और रूम में नहीं गया। मैंने फीलखाना थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा खोला गया, तो खून से सना शव पड़ा था। एसीपी आशुतोष कुमार ने बताया कि दोनों कानपुर के रहने वाले हैं, आगे की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here