न्यूज़लिंक हिंदी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव जीतने के बाद जिलों के प्रभारी बनाए गए मंत्रियों को तमाम दायित्व सौंपे हैं। इससे उनकी जहां स्थानीय स्तर पर हनक भी बनी रहेगी।
वहीं अधिकारियों व विभागीय शीर्ष अधिकारियों में भी कार्रवाई की भय बनेगा। मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि प्रभारी मंत्रियों का सहयोग वे स्वयं और दोनों उपमुख्यमंत्री करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री का जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान का शुरूआत होना है सभी प्रभारी मंत्रीगण अपने-अपने प्रभार के जिलों में कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित भी करेंगे।
योगी ने ये भी कहा कि जिले के सम्मानित प्रबुद्ध नागरिक, धर्माचार्यों, प्रगतिशील किसानों, व्यापारिक संगठनों सहित सामाजिक नेताओं के समूहों के साथ प्रत्येक प्रवास में किसी एक के साथ बैठक पूर्ण रूप से अवश्य होनी चाहिए। जिले की समीक्षा बैठक में जनशिकायतों को मेरिट के आधार पर निस्तारित किया जाना अपेक्षित है।
निर्देश दिया कि कानून व सुरक्षा संबंधी विषयों, राजस्व विभाग से जुड़े हुए विषयों को जैसे वरासत, पैमाइश, नामांतरण, लैण्ड यूज सहित आईजीआरएस व सीएम हेल्प लाइन आदि की समीक्षा कर मेरिट के आधार पर निस्तारण कराया जाए। इसकी समीक्षा की विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय और संबंधित विभाग को अनिवार्य रूप से भेजी जानी चाहिए।
योगी ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की विकास परियोजनाओं, लोककल्याणकारी योजनाओं का स्थानीय स्तर पर प्रवास के दौरान भौतिक सत्यापन भी अवश्य होना चाहिए। निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों, ग्राम सचिवालय, क्रय केन्द्र, फेयर प्राइस शॉप, कृषि विज्ञान केन्द्र में से किसी एक का भौतिक निरीक्षण प्रवास के दौरान करना होगा।
अटल आवासीय विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, विद्यालय, राजकीय महाविद्यालयों, निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण, पॉलीटेक्निक/आईटीआई के संचालन की समीक्षा भी की जाए। कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को वाराणसी और अमेठी जैसे वीवीआईपी जिले का प्रभारी बनाया गया है।
बेबी रानी मौर्य को बुलंदशहर और शामली, लक्ष्मी नारायण चौधरी को मेरठ और बागपत, धर्मपाल सिंह को लखीमपुर खीरी व श्रावस्ती, नंद गोपाल गुप्ता नंदी को मिर्जापुर व चंदौली, अनिल राजभर को आजमगढ़ व कुशीनगर, राकेश सचान को जौनपुर व गाजीपुर, एके शर्मा को बस्ती व महराजगंज, योगेंद्र उपाध्याय को झांसी व कासगंज, आशीष पटेल को फर्रूखाबाद व कन्नौज, संजय निषाद को कौशांबी व सिद्धार्थनगर, ओमप्रकाश राजभर को देवरिया व भदोही, दारा सिंह चौहान को फतेहपुर व बलिया, सुनील कुमार शर्मा को अलीगढ़ व फिरोजाबाद, अनिल कुमार को अमरोहा व चित्रकूट का प्रभारी बनाया गया है।
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल को शाहजहांपुर व मुरादाबाद, कपिल देव अग्रवाल को आगरा व सहारनपुर, रवींद्र जायसवाल को प्रतापगढ़ व हमीरपुर, संतीप सिंह को औरेया व मैनपुरी, गुलाब देवी को हापुड़, गिरीश चंद यादव को इटावा व सीतापुर, धर्मवीर प्रजापति को बांदा, असीम अरूण को हाथरस व संभल, जेपीएस राठौर को गाजियाबाद व रामपुर, दया शंकर सिंह को कानपुर नगर, अरूण कुमार सक्सेना को गौतमबुद्ध नगर, दयाशंकर सिंह दयालु को गोंडा का से प्रभारी मंत्री बनाया गया है।