रामा यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी

0
75
CM Yogi Adityanath.

– कानपुर के मंधना स्थित रामा यूनिवर्सिटी में होगा कार्यक्रम

Cm Yogi Adityanath In Kanpur कानपुर के मंधना स्थित रामा यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनके आने के पहले शनिवार को सुबह से लेकर देर रात तक कमिश्नरेट पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली।

अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) हरीश चंदर ने डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारियों व अन्य के साथ सुरक्षा को लेकर बैठक कर कर ब्रीफिंग की। उन्होंने हैलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। बम निरोधक दस्ते ने एलआईयू के साथ हैलीपेड और कार्यक्रम स्थल की जांच की।

अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) हरीश चंदर ने बताया कि रामा यूनिवर्सिटी मंधना के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष समेत कई मंत्री भी शामिल होंगे। शनिवार को पुलिस अफसरों के साथ मुख्यमंत्री सुरक्षा को लेकर निरीक्षण किया।

प्रातः 08 बजे से दोपहर 03 बजे तक लागू रहेगा डॉयवर्जन

-चौबेपुर से आने आने वाले सभी प्रकार के वाहन मंधना नो एंट्री प्वाइंट सर्विस रोड के नीचे रामा यूनिवर्सिटी की तरफ नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन जीटी रोड होते हुए मंधना पुल से यू टर्न लेकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

-कल्याणपुर से चौबेपुर को जाने वाले सभी प्रकार के वाहन मंधना सर्विस रोड से मंधना से आगे रामा यूनिवर्सिटी की तरफ नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन मंधना से दाहिने मुड़कर बिठूर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here