कानपुर। CM Yogi Adityanath को फोन कर धमकी देने वाले आरोपी आमीन को कानपुर की बाबूपुरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आमीन ने डायल 112 कर सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी थी। तभी लखनऊ पुलिस ने 23 अप्रैल 2023 को मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी ने गर्लफैंड के पिता को फंसाने की साजिश के तहत फोन कर धमकी देने की बात कबूली।बाबूपुरवा थानाक्षेत्र के बेगमपुरवा निवासी आमीन उर्फ छोटू का क्षेत्र की एक युवती से प्रेम संबंध थे, जिसकी जानकारी होने पर युवती के पिता ने विरोध किया। प्रेम संबंधों का विरोध करने पर आमीन को फंसाने की ठान ली। आरोपी आमीन ने मंगलवार को प्रेमिका के पिता के मोबाइल नंबर से डायल 112 पर फोन करके प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी। मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामला हाईप्रोफाइल होने पर पुलिस हरकत में आ गई। सर्विलांस टीम के द्वारा मोबाइल फोन की लोकेशन पता की गई, तो लोकेशन बाबूपुरवा थानाक्षेत्र की मिली। आनन-फानन मौके पर पहुंची बाबूपुरवा पुलिस ने आरोपी आमीन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने प्रेमिका के पिता को फंसाने के लिए 10 दिन पहले प्रेमिका के घर से उसके पिता का मोबाइल फोन चुराया था। एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि आरोपी के पास से घटना में प्रयोग किया गया मोबाइल व सिम बरामद कर लिया गया है।