प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को परखने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर आएंगे। वह यहां 4 घंटे रहकर योजनाओं का निरीक्षण करने के साथ ही सभा स्थल पर भी जाएंगे। इसके साथ ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर पीएम के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को अंतम रूप देंगे। इस दौरा योगी आदित्यनाथ नये मेट्रो स्टेशन नयागंज से रावतपुर मेट्रो स्टेशन तक सवारी भी करेंगे।
मुख्यमंत्री कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राजकीय विमान सुबह 11.50 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेगा। जहां से हैलीकॉप्टर के जरिये वह घाटमपुर स्थित नेवेली पावर प्लांट का निरीक्षण करते जाएंगे। जहां वह 15 मिनट तक नेवेली पावर प्लांट का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 12.40 बजे वह घाटमपुर से चलकर हवाई मार्ग से अर्मापुर में बने हैलीपैड पर आएंगे। यहां सीएम अपने हैलीकॉप्टर से उतरकर कार द्वारा सड़क मार्ग के रास्ते पनकी पावर हाउस जाएंगे और प्लांट का निरीक्षण करेंगे। वह अधिकारियों के साथ यहां करीब 15 मिनट रहेंगे। इसके बाद वह अर्मापुर पहुंचेंगे जहां से फिर हैलीकॉप्टर के जरिये पुलिस लाइन जाएंगे।