BJP और RSS पर कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कसा तंज, संवाद में कहा- राम हमारे आराध्य, हम सब राम के वंशज

कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने संवाद में कहा- कि राम के घर का न्योता कोई नहीं लाता उनका तो बुलावा खुद ही आता है। मंच की ओर देखते हुए कहा कि राम हमारे आराध्य हैं, हम सब राम के वंशज हैं।

0
223

न्यूज़लिंक हिंदी, मेरठ। लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कराने के लिए कांग्रेस ने चुनाव का शंखनाद कर दिया है। आपको बता दे कि मेरठ में पीएल शर्मा स्मारक हॉल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 जिलों का पश्चिम जोन का प्रादेशिक संवाद आयोजित किया गया। इसी दौरान कई दिग्गज नेता कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।

राम हमारे आराध्य, हम सब राम के वंशज
कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने संवाद में कहा- कि राम के घर का न्योता कोई नहीं लाता उनका तो बुलावा खुद ही आता है। मंच की ओर देखते हुए कहा कि राम हमारे आराध्य हैं, हम सब राम के वंशज हैं। राम को लेकर जो सम्मान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय के मन में है वही इमरान मसूद के मन में भी।

बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि राम को लाने वाले ये कौन हैं। ये नेगेटिव प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि एक सप्ताह में पांच गांव में संवाद हो। इमरान मसूद ने कहा कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हो रही है, इसे देखें, निगाह रखें। आगाह किया कि वोट काटने की राजनीति हो रही है, इनसे सावधान रहें। आधार से वोटर कार्ड को लिंक कराओ। ऐसे में बीएलओ चाहकर भी आपका वोट नहीं बदला पाएगा।

ये भी पढ़ें : हूती विद्रोहियों पर अमेरिकी हमले से बढ़ी चिंता, अरब सागर में तैनात किए 10 युद्धक जहाज, भारतीय नौसेना अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here